13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदेशखाली में पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं, हुई झड़प

संदेशखाली के अगराहाटी के मंडलपाड़ा में पुलिस ने धड़-पकड़ अभियान चलाया. इसे लेकर पुलिस के खिलाफ अत्याचार का आरोप लगाते हुए महिलाएं फिर से झाड़ू, लाठी और बांस के साथ सड़कों पर उतर गयीं.

संदेशखाली के कुछ इलाकों में चार जून तक धारा 144 लागू प्रतिनिधि, बशीरहाट उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान के दौरान शनिवार को जमकर बवाल हुआ था. इलाके में रविवार को भी बवाल होता रहा. रविवार सुबह से संदेशखाली के अगराहाटी के मंडलपाड़ा में पुलिस ने धड़-पकड़ अभियान चलाया. इसे लेकर पुलिस के खिलाफ अत्याचार का आरोप लगाते हुए महिलाएं फिर से झाड़ू, लाठी और बांस के साथ सड़कों पर उतर गयीं. ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आरोप लगाया गया है कि हिरासत में लिये गये एक व्यक्ति को पुलिस की गाड़ी से ग्रामीणों ने उतारने की कोशिश की. इस दौरान पुलिसकर्मियों से झड़प हो गयी. इसके बाद इलाके में तुरंत रैफ व केंद्रीय बल के जवानों को भी उतारा गया. रैफ के जवानों से भी महिलाओं की झड़प हुई. केंद्रीय बल के जवानों ने बलपूर्वक लोगों को खदेड़ा. महिलाओं का आरोप है कि पुलिस निर्दोष लोगों को चुन-चुन कर गिरफ्तार कर रही है, जबकि हिंसा फैलानेवाले तृणमूल समर्थकों को नहीं पकड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि मंडलपाड़ा से एक साधन बागची नाम के एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद ही ग्रामीणों ने साधन को पुलिस से छीनने की कोशिश की. इसके बाद तनाव फैल गया. झड़प हुई. केंद्रीय बल के जवान भी पहुंचे. इस दौरान कई महिलाएं पास के तालाब में कूद कर भागीं. घटना के बाद फिर महिलाओं ने पेड़ की डाली गिराकर इलाके में विरोध किया. पुलिस की गाड़ी के सामने लेटकर विरोध जताया. स्थिति रह-रह कर तनावपूर्ण होती रही. इलाके में केंद्रीय वाहिनी व रैफ के जवानों को तैनात किया गया है. शनिवार को हिंसा की घटनाओं के बाद रविवार से पुलिस प्रशासन की ओर से मतदान परिणाम के दिन यानी चार जून तक के लिए नजाट थाना क्षेत्र के सरबेड़िया से ब्यारमारी तक धारा 144 लागू कर दी है. बशीरहाट पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहंदी रहमान ने रविवार को इसकी घोषणा की. ब्यामारी, राजबाड़ी, मठबाड़ी, सरबेड़िया इलाके में धारा 144 लागू की गयी है. मालूम रहे कि शनिवार को संदेशखाली के बेड़मजूर, ब्यारमारी, अगरहाटी, कानमारी समेत कई इलाकों में मतदान के दिन हिंसा हुई थी. मतदान के दिन ही संदेशखाली की महिलाओं को आंदोलन करते देखा गया. ब्यारमारी गांव में भाजपा के कैंप कार्यालय पर हमला हुआ. एक भाजपा कार्यकर्ता का सिर फट गया था. तृणमूल और भाजपा समर्थकों में मारपीट हुई थी. पुलिस से लोगों की धक्का-मुक्की व नोकझोंक हुई थी. पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके गये थे, तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया था. आंसू गैस के गोले दागे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel