38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शिक्षक भर्ती घोटाला: CBI ने हेमंती गांगुली के फ्लैट के बाहर से बरामद किए संदिग्ध कागज

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में नया मोड़ आया है. दरअसल, सीबीआइ ने यहां हेमंती गांगुली के फ्लैट से कुछ संदिग्ध कागज बरामद किए हैं. सीबीआइ इसे जांच का अहम हिस्सा मान रही है.

कोलकाता. राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) को एक के बाद एक नये तथ्य हाथ लग रहे हैं. अब, इस मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष ने गोपाल दलपति के बाद मॉडल हेमंती गांगुली का नाम लिया है. हेमंती गोपाल की पूर्व पत्नी है. केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच के दायरे में गोपाल और हेमंती, दोनों के वित्तीय लेनदेन भी है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बैंक खातों में करोड़ों की राशि के ट्रांजैक्शन के आरोप लग रहे हैं, जो जांच का अहम हिस्सा माना जा रहा है.

हेमंती के फ्लैट से बरामद हुआ कागजात

इसी बीच, हेमंती गांगुली के दक्षिण कोलकाता स्थित एक फ्लैट से संदिग्ध कागज बरामद हुआ है. उस कागज पर सीरियल नंबरों और कुछ नंबरों जैसे रोल नंबर के साथ छपा हुआ है. शनिवार को बेहला में हेमंती के घर के बाहर से यह कागज बरामद होने के बाद रहस्य और गहराता जा रहा है. जांचकर्ताओं को आशंका है कि ये वास्तव में रोल नंबर हैं. इस दिन कूड़े के ढेर में दो कागज मिले.

सीबीआइ भी करना चाहती है गोपाल से पूछताछ

शिक्षकों की नौकरी की परीक्षा के मामले में आमतौर पर नौ अंकों का रोल नंबर होता है, जो बरामद कागज पर हैं. इससे पहले, गत शुक्रवार को फिल्म की स्क्रिप्ट उसी जगह से बरामद की गयी थी, जहां से कागज मिला है. वहां कंबल से लेकर कई बक्से, बोरे और बहुत कुछ रखा था. शादी के कार्ड और फाइलें भी मिलीं. इस गंदगी के ढेर से कुछ शेयर के कागजात भी मिले हैं, जिस पर हेमंती गांगली के हस्ताक्षर हैं. उस कागज में पते के रूप में कथूरियापाड़ा उत्तर बक्सरा लिखा हुआ है. वह हेमंती का पैतृक पता है. निदेशक मंडल को संबोधित एक शेयर आवेदन पत्र दिनांक 2013 भी मिला है. पिता का नाम सदनगोपाल गांगुली है. कागज में यह भी लिखा है कि वह कारोबार से जुड़ा हुआ है. इस मामले में इडी पहले ही गोपाल से पूछताछ कर चुकी है. अब, सीबीआइ भी उससे पूछताछ करना चाहती है.

गोपाल ने किया दावा, कुंतल कर रहा है गुमराह

इधर, शनिवार को गोपाल ने पत्रकारों को यह बताया है कि वह दिल्ली में है. उसने इसकी जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसी को भी दी है. वह एक काम के सिलसिले दो मार्च तक वहीं रहेगा. यदि सीबीआइ चाहेगी, तो वह दिल्ली स्थित सीबीआइ के मुख्यालय में चला जायेगा. गोपाल ने यह भी कहा कि हेमंती का उससे तलाक हो चुका है, जल्द इससे संबंधित दस्तावेज भी मिल जायेंगे. गोपाल ने कु़ंतल द्वारा हेमंती का नाम लिये जाने के सवाल पर कहा कि कुंतल मामले को लेकर गुमराह करना चाहता है. हेमंती और उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है. गोपाल के अनुसार, वह और हेमंती कुंतल को ठीक से जानते तक नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें