7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टायर फटने से अनियंत्रित कार पलटी, चालक सहित पांच लोग हुए घायल

बिहार के रहने वाले एक ही परिवार के लोग जा रहे थे दुर्गापुर

आसनसोल. नियंत्रण खोकर चारपहिया वाहन पलटने से पांच लोग घायल हो गये. घटना में चालक सुरक्षित है. घटना आसनसोल के सालानपुर थाना क्षेत्र के स्वीडी में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 19 से सटे इलाके में हुई है. गौरतलब है कि शनिवार की रात झारखंड से आसनसोल की और आ रही एक चारपहिया वाहन (जेएच 10 बीएफ 3950) का पहिया फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी और पलट गयी. वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे. पांच लोगों में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सालानपुर थाने की पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पलटी हुई कार को सीधा कर थाने ले गयी. फिलहाल सभी घायलों का इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शी तापस बनर्जी ने बताया कि झारखंड से कोलकाता की ओर जा रही कार अचानक डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ पलट गयी. कर में सवार एक महिला तथा दो बच्चे गंभीर रूप से घायल थे. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेट्रोलिंग आरटीओ रंजीत चटर्जी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कार डिवाइडर से टकराकर पलट गयी है. वह एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने क्रेन के जरिये पलटी हुई कर को सीधा कराया. उन्होंने बताया कि कार के सामने का चक्का फट जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. कार में सवार व्यक्ति के पहचान वाले शिवजी प्रसाद राम ने बताया कि वे बिहार के रहने वाले हैं. वह उनके सीनियर अधिकारी हैं. उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह स्थिति का ज्यादा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गये. फिलहाल बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel