17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी प्रबंधन के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) के नगर प्रशासनिक भवन के समीप सोमवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले डीएसपी की सात ट्रेड यूनियनों ने प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के पहले इलाके में प्रतिवाद रैली निकाली गयी जो विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) के नगर प्रशासनिक भवन के समीप सोमवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले डीएसपी की सात ट्रेड यूनियनों ने प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के पहले इलाके में प्रतिवाद रैली निकाली गयी जो विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी. प्रदर्शन के दौरान यूनियन के प्रतिनिधियों ने डीएसपी प्रबंधन पर श्रमिकों के अधिकारों को दबाने का आरोप लगाया. प्रदर्शन में सीटू यूनियन के विश्वरूप बनर्जी, इंटक के संयुक्त सचिव रजत दीक्षित सहित अन्य श्रमिक नेताओं ने कहा कि प्रबंधन, श्रमिकों को जबरन आरएफआइडी (बायोमेट्रिक ) सिस्टम में शामिल करने का दबाव दे रहा है. इसके लिए श्रमिकों को विभिन्न तरह से डराया धमकाया जा रहा है. जबकि श्रमिकों की लंबित मांगों को प्रबंधन पूरा नहीं कर रहा है. फाइनेंस विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से श्रमिकों की मेहनत की कमाई की पूंजी की हेराफेरी की गयी है. जिसमें करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का घपला किया गया है. इस मामले में दो विभागीय अधिकारियों को निलंबित भी किया जा चुका है. इसके साथ-साथ दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के आवासों के नवीकरण एवं सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ो रुपयों का घोटाला किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त घोटाले में प्रबंधन के कुछ अधिकारियों के साथ-साथ कई ठेकेदार शामिल हैं. प्रबंधन को इन मामले का निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. अन्यथा आने वाले दिनों में संयुक्त मोर्चा के समस्त ट्रेड यूनियन जोरदार आंदोलन शुरू करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें