17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीजी, आइजी समेत पुलिस के आला अफसरों ने लिया तारकेश्वर मंदिर की सुरक्षा का जायजा

तारकेश्वर मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को भक्तों की भारी भीड़ होने की संभावना है.

सावन की दूसरी सोमवारी को तारकेश्वर मंदिर में भारी भीड़ होने की संभावना

प्रतिनिधि, हुगली

तारकेश्वर मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को भक्तों की भारी भीड़ होने की संभावना है. इस दिन से पहले श्रद्धालु बैद्यवाटी से गंगाजल लेकर तारकेश्वर आयेंगे और भोले बाबा को चढ़ाएंगे. इस धार्मिक आयोजन की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गुरुवार को प्रशासन के उच्च अधिकारी तारकेश्वर पहुंचे. तारकेश्वर पहुंचने वाले अधिकारियों में एडीजी ज्ञानवंत सिंह, आइजी पश्चिमी जोन अशोक प्रसाद, डीआइजी बर्दवान रेंज श्याम सिंह, एसपी हुगली कामनाशिष सेन, एडिशनल एसपी ग्रामीण, डीएसपी मुख्यालय, सीआइ तारकेश्वर प्रशांत चटर्जी और ओसी तारकेश्वर तन्मय बाग सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. तारकेश्वर मंदिर में भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किये हैं. पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष टीमों को तैनात किया गया है.

बैद्यवाटी से गंगाजल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष इंतजाम किये गये हैं. मार्ग में पर्याप्त पुलिस सहायता केंद्र और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे तीर्थ यात्रा के दौरान सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सहयोग करें. प्रशासन के इन प्रबंधों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे बिना किसी बाधा के अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें