बारुईपुर. कोचिंग क्लास में शिक्षक पर छात्रा का यौन शोषण करने का आरोप लगा. यह घटना दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर की है. छात्रा ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता माध्यमिक की छात्रा है. वह कई महीने से कोचिंग क्लास में जा रही थी. आरोप है कि शनिवार की शाम पढ़ाई के बाद शिक्षक ने उसे रोक लिया. जब दूसरे छात्र घर चले गए तो शिक्षक ने उसका यौन शोषण किया. इससे वह काफी आतंकित हो गयी. रोते हुए रात में घर पहुंच कर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. रविवार को बारुईपुर थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने रविवार की रात ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा के एक परिजन ने बताया कि आरोपी शिक्षक इसके पहले भी इस तरह का काम कर चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है