सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम की व्यर्थता के विरूद्ध तृणमूल कांग्रेस (तृकां) एकबार फिर जोरदार आंदोलन के मूड में है. इतना ही नहीं सिलीगुड़ी महकमा परिषद पर भी तृकां ने लगातार अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए दार्जिलिंग जिला तृकां के अध्यक्ष सह ममता सरकार में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने नेता-कार्यकर्ताओं को कई तरह की हिदायतें दी है.
श्री देव ने भावी आंदोलन का जल्द खाका तैयार करने का भी सबों को निर्देश दिया है. इसको लेकर उन्होंने सिलीगुड़ी के सेवक मोड़ के नजदीक स्थित जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को लेकर एक मीटिंग भी की. उनका कहना है कि सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी महकमा परिषद में वाम बोर्ड हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है. विकास की रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लग चुका है. नागरिक सेवा ठप्प है. कचरे के ढेर ने सिलीगुड़ी की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. पीने के पानी के लिए लोगों में हाहाकार है.
अधिकांश वार्डों में पेयजल की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में ही पानी की भारी किल्लत है. इसके बावजूद वाम बोर्ड आंखें मूंदे है. लोगों को नागरिक परिसेवा व सामाजिक सुरक्षा मिले या न मिले इससे वाम बोर्ड को कुछ भी लेना-देना नहीं है.
श्री देव ने वाम बोर्ड पर विकास के नाम पर हमेशा आर्थिक रोना रोने का आरोप लगाया. जबकि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में करोड़ों रूपये का फंड निगम को दिये जाने की बात उन्होंने कही. श्री देव ने नेता-कार्यकर्ताओं को आंदोलन के दौरान ममता सरकार द्वारा किये गये सहयोग और उपलब्धियों को भी जोरदार तरीके से उठाने का निर्देश दिया.