11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केएलओ की सक्रियता ने रेलवे की उड़ायी नींद

सिलीगुड़ी: रेलवे पर आतंकी हमले की आशंका की खबर मिलने के बाद रेलवे के एडीजी एमपी सिंह हरकत में आये और बुधवार को एनजेपी एनएचपीसी बंग्लो में प्रशासनिक बैठक बुलायी. बैठक में उत्तर बंगाल के आइजी जावेद शमीम, सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर जगमोहन, दाजिर्लिंग के एसपी अखिलेश चतरुवेदी, जलपाइगुड़ी के एसपी कुणाल अग्रवाल, उत्तर दिनाजपुर […]

सिलीगुड़ी: रेलवे पर आतंकी हमले की आशंका की खबर मिलने के बाद रेलवे के एडीजी एमपी सिंह हरकत में आये और बुधवार को एनजेपी एनएचपीसी बंग्लो में प्रशासनिक बैठक बुलायी.

बैठक में उत्तर बंगाल के आइजी जावेद शमीम, सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर जगमोहन, दाजिर्लिंग के एसपी अखिलेश चतरुवेदी, जलपाइगुड़ी के एसपी कुणाल अग्रवाल, उत्तर दिनाजपुर के एसपी अमित पी जवालगी, कटिहार आरपीएफ के सिनियर कमांडेंट एसके मिश्र के साथ और भी कई रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में एडीजी रेल एम पी सिंह ने कहा कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान उग्रवादी संगठन रेलवे को भी अपना शिकार बना सकते हैं. इसको लेकर सभी को सर्तक करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जलपाइगुड़ी बम कांड हुए कुछ ही दिन हुए है. उस कांड में भी केएलओ का हाथ होने का सबूत पुलिस के हाथ लगा था. उन्होंने कहा कि फिर केएलओ उत्तर बंगाल में सक्रिय हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार केएलओ रेलवे को अपना निशाना बना सकता है. श्री सिंह ने कहा कि आरपीएफ, जीआरपी, स्टेट पुलिस व पुलिस की खुफियां एजेंसियों को सर्तक करने की आवश्यक्ता है. उन्होंने कहा कि रेलवे की सुरक्षा अभी से ही बढ़ा दी गयी है.

वहीं उतर बंगाल के आइजी जावेद शमीम ने कहा कि पूरे उत्तर बंगाल के सभी जिलों के एसपी को सर्तक्ता बरतने का निर्देश दिया गया है. वहीं सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने कहा कि सिलीगुड़ी में जलपागुड़ी बम धमाके के बाद से ही नाका चेकिंग लगा कर जांच पड़ताल की जा रही है. सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गयी है. और भी सुरक्षा बढ़ा दी जायेगी. वहीं आरपीएफ के सिनियर कमांडेंट एसके मिश्र ने कहा कि कटिहार रेलवे डिवीजन के हो कर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. एडीजी के साथ प्रशासनिक बैठक घंटों चला. एडीजी ने एनजेपी की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel