बालूरघाट: पिछले एक महीने से लापता किशोरी को बरामद करने के बाद उसे परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. लापता बेटी के वापस घर लौट आने की खुशी से परिवार वालों की आंख भर आयी.चाइलड लाइन के पदाधिकारी किशोरी को लेकर उसके घर पहुंचे. वह दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी थाना अंतर्गत आइरा गांव की रहने वाली है.
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य भी किशोरी को पहुंचाने उसके घर गए थे. चाइल्ड लाइन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी का परिवार अत्यंत गरीब है. 12 वर्षीय किशोरी अपनी दीदी के घर वर्द्धमान जिले के कालना गयी थी. वहीं वह एक खेतों में मजदूरी करने लगी थी. एक दिन वह अचानक लापता हो गयी. परिवार वालों ने उसकी काफी तालाश की,लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. उसके बाद परिवार वालों की तरफ से वर्द्धमान थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार वह घर जाने के क्रम में रास्ता भटक कर वर्द्धमान आ गयी थी. लापता होने के एक सप्ताह बाद ही उसे बरामद कर लिया गया.उसके बाद से वह वर्द्धमान की ही एक होम में रह रही थी. चाइल्ड लाइन तथा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को जब इस बात की जानकारी मिली तो किशोर को परिवार वालों तक पहुंचाने की कोशिशें तेज हो गयी.उसके बाद पुलिस की मदद से किशोरी को उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया.