18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी पुलिस ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, आमलोगों की सुनेंगे समस्या शिकायतों पर होगी कार्रवाई

सिलीगुड़ी: आमलोगों से संपर्क बढ़ाने के लिये सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है. इसके तहत प्रत्येक महीने की पहली बुधवार को आइपीएस अधिकारी प्रत्येक थानों में उपस्थित रहेंगे. बीते बुधवार से ही यह प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत प्रत्येक थानों में विभिन्न मामले […]

सिलीगुड़ी: आमलोगों से संपर्क बढ़ाने के लिये सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है. इसके तहत प्रत्येक महीने की पहली बुधवार को आइपीएस अधिकारी प्रत्येक थानों में उपस्थित रहेंगे. बीते बुधवार से ही यह प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत प्रत्येक थानों में विभिन्न मामले हर रोज दर्ज होते है. इसमें सबसे अधिक लड़की व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की होती है. उल्लेखनीय है कि किसी भी घटना, दुर्घटना व अचानक हुए हादसो से संबंधित शिकायत पुलिस थानों में दर्ज होती है. इसके अलावा कई मामले ऐसे भी है जो वर्षों से फाइलों में बंद है.
प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच तो शुरु करती है लेकिन बाद में जांच ठप हो जाती है. जिसकी वजह से वह मामला फाइलों में दब कर रह जाता है. न्याय की उम्मीद फाइलों में बंद होने के साथ कानून-व्यवस्था से लोगों का विश्वास डगमगाने लगता है. इसके अलावा आमलोगों में पुलिस को लेकर एक आतंक भी होता है. आमलोगों की शिकायते रहती है कि थाने में उनकी फरियाद सुनी नहीं जाती. आमलोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़े और उनके साथ संबंध अच्छा हो,इसी को ध्यान में रखकर पुलिस ने इस जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर की सुरक्षा के लिये सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रतिबद्ध है. अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस आमलोगों से भी सहयोग चाहती है. कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी राज्य का दूसरा सबसे बड़ा व्यवसायिक शहर है. रात के 11- 12 बजे तक महिलाएं अपने कार्य स्थ्लों से घर वापस लौटती है. पुलिस का कहना है कि ऐसे में पुख्ता सुरक्षा इतजाम करना प्रशासन के लिये भी एक चुनौती है. कई मामले ऐसे भी है जो पुलिस तक नहीं पहुंचते हैं. इन सब बातों पर गौर करने के बाद पुलिस प्रशासन ने जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है. पुलिस कमिश्नर सी.एस.लेप्चा के अनुसार प्रत्येक महीने पहली बुधवार को आइपीएस स्तर के पुलिस अधिकारी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत सभी थानों और पुलिस चौकियों में उपस्थित रहेंगे. नागरिक अपनी किसी भी समस्या, पुराने किसी मामले आदि को लेकर अपी शिकायत कर सकते हैं. पुलिस से एक मित्र की तरह व्यवहार करने की अपील उन्होंने शहर वासियों से की है. इसी क्रम में बुधवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत सभी थानों में आइपीएस अधिकारी मौजूद थे.

प्रधान नगर थाने में एसीपी मौमिता कर्मकार, बागडोगरा थाने में डीसीपी संगमित लेप्चा, भक्ति नगर नगर थाने में एसीपी देन्दुप शेरपा तथा न्यू जलपाईगुड़ी थाने में एसीपी अचिंत दासगुप्ता उपस्थित थे. आम नागरिकों ने कई मामलों व समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. इन अधिकारियों ने बताया कि कई पुराने मामलों की ठप पड़ी जांच प्रक्रिया के साथ ही जांच अधिकारियों के खिलाफ निष्क्रियता की शिकायतें मिली है. कई मामले ऐसे भी पाये गये हैं जिसकी जांच सबूत के अभाव में आगे नहीं बढ़ रही है.

सबसे अधिक शिकायत छेड़छाड़ की है. कई महिलाओं व युवतियों ने इलाके के गली व नुक्कड़ों पर आवारा युवकों द्वारा अड्डेबाजी की शिकायत मिली है. शाम के समय अड्डाबाजी, बाजार में बेवजह घूम रहे बदमासों का राह चलती महिलाओं या युवतियों पर कटाक्ष, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. पुलिस इस विषय को प्राथमिकता दे रही है. थाना अंतर्गत स्थानीय बाजार, गली व नुक्कड़ों पर गहन गस्ती की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel