25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से खुलेगा हंसकोवा चाय बागान

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा के बागडोगरा के पास स्थित कई महीनों से बंद हंसकोवा चाय बागान को प्रशासन ने शुक्रवार को खोलने का एलान कर दिया. यह खबर सुनते ही बागान श्रमिकों के चेहरे पर छायी उदासी खुशी में तब्दील हो गयी. श्रमिकों ने खूब जश्न मनाया. बंद बागान खोलने को लेकर गुरुवार को सिलीगुड़ी कॉलेज […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा के बागडोगरा के पास स्थित कई महीनों से बंद हंसकोवा चाय बागान को प्रशासन ने शुक्रवार को खोलने का एलान कर दिया. यह खबर सुनते ही बागान श्रमिकों के चेहरे पर छायी उदासी खुशी में तब्दील हो गयी. श्रमिकों ने खूब जश्न मनाया. बंद बागान खोलने को लेकर गुरुवार को सिलीगुड़ी कॉलेज के सामने श्रम दफ्तर में संयुक्त श्रम आयुक्त की अगुवायी में त्रिपक्षीय बैठक हुई.

श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं और अधिकार को लेकर अधिकारी ने बैठक में मौजूद मालिक पक्ष और श्रमिक पक्षों के विभिन्न संगठनों के नेता-प्रतिनिधियों की दलीलें सुनी. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अधिकारी ने श्रमिकों की समस्याएं जल्द दूर करने और शुक्रवार से ही बागान खोले जाने पर सहमति बनी. साथ ही श्रम अधिकारी के सामने बागान प्रबंधन से श्रमिकों के मार्च महीने का बकाया वेतन शनिवार को देने पर हामी भरी. श्रमिकों को वेतन ही नहीं बल्कि बुनियादी सुविधाएं भी दिये जाने पर श्रम अधिकारी ने मालिक पक्ष के साथ समझौता किया है.

आज सिलीगुड़ी श्रम दफ्तर में संपन्न त्रीपक्षीय बैठक में मालिक पक्ष की ओर से महा प्रबंधक बी भट्टाचार्य, मैनेजर दिलीप मुखर्जी, जे दासगुप्त के अलावा श्रमिक पक्षों की ओर से कांग्रेस के श्रमिक संगठन इंटक के दार्जिलिंग जिला इकाई के अध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती, माकपा के सीटू के वरिष्ठ नेता गौतम घोष, भाजपा के श्रमिक संगठन के जुगल झा, जगदीश लोहार, आदिवासी विकास परिषद की ओर से एस उरांव, तणमूल कांग्रेस के आइएनटीटीयूसी नेता संदीप नंदी व अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे. विदित हो कि विभिन्न मुद्दों को लेकर हंसकोवा चाय बागान को गत साल ही प्रबंधन द्वारा अचानक बंद कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें