13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेउरावैली नेशनल पार्क से वीडियो ट्रैप कैमरा चोरी

जलपाईगुड़ी. रॉयल बंगाल टाइगर की तस्वीर लेने के लिए नेउरावैली नेशनल पार्क में लगाये गये वीडियो ट्रैप कैमरे की चोरी हो गई है. इसका पता तब चला जब वन विभाग के कर्मचारी इस क्षेत्र का मुआयना कर रहे थे. नेउरा जंगल के अंदर कुल आठ स्थानों पर लगाये गये ट्रैप कैमरे की चोरी हुई है. […]

जलपाईगुड़ी. रॉयल बंगाल टाइगर की तस्वीर लेने के लिए नेउरावैली नेशनल पार्क में लगाये गये वीडियो ट्रैप कैमरे की चोरी हो गई है. इसका पता तब चला जब वन विभाग के कर्मचारी इस क्षेत्र का मुआयना कर रहे थे. नेउरा जंगल के अंदर कुल आठ स्थानों पर लगाये गये ट्रैप कैमरे की चोरी हुई है. इस मामले में कालिम्पोंग थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गई है.

उल्लेखनीय है कि इस साल 18 जनवरी को एक गाड़ी चालक अनमोल छेत्री ने अपने मोबाइल कैमरे से एक बाघ की तस्वीर ली थी. इससे यह जाहिर हो गया कि नेउरावैली जंगल में रॉयल बंगाल टाइगर है. उसके बाद ही वन विभाग ने बाघों पर निगरानी के लिए आठ स्थानों पर ट्रैप कैमरा लगाने का निर्णय लिया था. आठ स्थानों पर 20 जनवरी को ये ट्रैप कैमरे लगा भी दिये गये.

इन कैमरों से भी बाघों की तस्वीर लेने में सफलता मिली. वन विभाग सूत्रों ने बताया कि कुल दो चरणों में ये आठ कैमरे लगाये गये और तब से लेकर अब तक बाघों की तीन तस्वीर इन कैमरों के द्वारा ली गई थी. इन तस्वीरों को जांच के लिए देहरादून के वाइल्ड लाइफ इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया भेजा गया है.

इससे यह पता चलेगा कि यह तीनों ही तस्वीर एक ही बाघ के हैं या तीन अलग-अलग बाघों की तस्वीर है. इस बीच, वन विभाग ने उत्तर बंगाल के गोरूमारा, जलदापाड़ा, चपड़ामारी, महानंदा, बक्शा बाघ जंगल इलाकों में और भी कई वीडियो ट्रैप कैमरा लगाने का निर्णय लिया है. इस पर कुल 55 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इस बीच, एक ट्रैप कैमरे की चोरी होने की घटना ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है. उत्तर बंगाल वन्य प्राणी विभाग के मुख्य वनपाल एनएस मुरली ने कहा है कि इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें