यहां 300 बेड की सुविधा होगी. इस अस्पताल को चालू करने के लिए डॉक्टर तथा अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति कर ली गई है. स्वास्थ्य विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक अस्पताल अधीक्षक के अलावा यहां पांच डॉक्टर तैनात किये जायेंगे. इन सभी की नियुक्ति हो गई है. फिलहाल यह सभी फालाकाटा ग्रामीण अस्पताल में काम कर रहे हैं.
अलीपुरद्वार के सीएमओएच पूरण शर्मा ने बताया है कि फालाकाटा में पांच तल्ला अस्पताल भवन के निर्माण का काम अंतिम चरण में है. अप्रैल महीने से इस अस्पताल के शुरू हो जाने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि फालाकाटा ग्रामीण अस्पताल के पास ही खाली जमीन पर नये अस्पताल भवन का निर्माण हुआ है. राज्य सरकार ने इस अस्पताल के निर्माण पर 100 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. अस्पताल भवन का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो जाने से स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी है. इन लोगों का कहना है कि किसी भी प्रकार की चिकित्सा के लिए पहले जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल का चक्कर काटना पड़ता था. अस्पताल के चालू हो जाने के बाद तमाम चिकित्सा सुविधाएं यहीं मिलने लगेगी.