बुरी तरह से घायल, कोलकाता रेफर
मालदा. थाने में ही अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार लेने वाले एएसआइ की हालत काफी गंभीर है. सोमवार की रात को यह घटना भूतनी थाने में घटी थी. खून से लथपथ हालत में एएसआइ को मालदा मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उस पुलिस अधिकारी को कोलकाता रेफर कर दिया. एएसआइ स्तर के एक पुलिस अधिकारी द्वारा स्वयं को गोली मार लिये जाने की घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. रात को ही जिला पुलिस के तमाम आला अधिकारी भूतनी थाना पहुंचे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल एएसआइ का नाम परेश राय (54) है. भूतनी थाना के बैरक में वह अकेले ही रहते थे. इसी थाने में उनकी तैनाती थी. वह शाम सात बजे ड्यूटी के लिए थाने आये थे. वह कहीं पुलिस कर्मियों को लेकर रेड पर निकलने वाले थे. अचानक उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और सीने में गोली मार ली. गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े.
पुलिस कर्मियों को कुछ समझ में नहीं आया. जल्दी से उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इधर स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अचानक थाने के अंदर गोली चलने की आवाज सुनकर सभी लोग चौंक गये. भागकर थाने पहुंचे तो वहां एक पुलिस अधिकारी को खून से लथपथ गिरा पाया. दूसरी तरफ भूतनी थाना के ओसी रंजीत मजूमदार इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया है. इस बीच, एएसआइ परेश राय की स्थिति आशंकाजनक बनी हुई है. उन्हें मालदा से कोलकाता के पीजी अस्पताल भेज दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, सर्जरी कर गोली निकाल दी गई है, लेकिन उनके फेफड़े को काफी नुकसान पहुंचा है. अभी भी उन्हें होश नहीं आया है.
डीएसपी दिलीप हाजरा ने बताया है कि इस घटना से वह स्वयं भी आश्चर्यचकित हैं. पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है. पीजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन उनकी स्थिति आशंकाजनक बनी हुई है. दूसरी तरफ उनके साथी पुलिसकर्मियों के अनुसार वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में थे. वह कुछ दिनों पहले ही इस थाने में आये थे. वह ठीक से केस डायरी तक नहीं लिख पाते थे. कांस्टेबल से उन्हें एएसआइ बनाकर भूतनी थाना भेज दिया गया था. कहते हैं कि वह काम का दबाव नहीं झेल पा रहे थे. ऐसे वह मुख्य रूप से दक्षिण दिनाजपुर जिले के आदिबाड़ी के रहने वाले हैं.
