15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी में गोदरेज ने एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट लांच किया

सिलीगुड़ी : भारत के घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी गोदरेज अप्लायंसेज ने श्री राज इंटरप्राइज के सहयोग से सिलीगुड़ी में अपना पहला एक्सक्ल्यूसिव ब्रांड आउटलेट का शुभारंभ किया है. सिलीगुडी में गोदरेज का यह पहला इबीओ है, वहीं पश्चिम बंगाल का छठा व देश भर का 61वां आउटलेट है. यह शोरूम सिलीगुड़ी के […]

सिलीगुड़ी : भारत के घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी गोदरेज अप्लायंसेज ने श्री राज इंटरप्राइज के सहयोग से सिलीगुड़ी में अपना पहला एक्सक्ल्यूसिव ब्रांड आउटलेट का शुभारंभ किया है. सिलीगुडी में गोदरेज का यह पहला इबीओ है, वहीं पश्चिम बंगाल का छठा व देश भर का 61वां आउटलेट है.
यह शोरूम सिलीगुड़ी के घुघुमाली मेन रोड पर है. इस शोरूम में प्रीमियम घरेलू उपकरण जैसे जैसे रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर व माइक्रोवेव ओवन की विस्तृत श्रृंखला मौजूद है. शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर गोदरेज के जोनल बिजनेस हेड मयंक गुप्ता ने बताया कि, हम हमेशा अपने उपभोक्ताओं को जितना संभव हो सके संतुष्ट करने का प्रयास करते हैं. हमे अपने एक्सक्ल्यूसिव ब्रांड आउटलेट पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि इस एक्सक्ल्यूसिव शोरूम में एक छत के नीचे सबसे अच्छे वर्ग के उपकरणों की पूरी रेंज प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा.
श्री गुप्ता ने आगे कहा कि सिलीगुड़ी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और हम अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए तत्पर हैं. साथ ही हम उन्हें अच्छी खरीदारी का अनुभव प्रदान करने का प्रयत्न करेंगे.इस मौके पर श्री राज इंटरप्राइज के नवीन राठी ने बताया कि गोदरेज अप्लायंसेज के साथ साझेदारी कर हम बेहद खुश हैं. गोदरेज एक उच्च सम्मानित और विश्वसनीय ब्रांड है.
हम अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न आकर्षक ऑफर देंगे.हमें यकीन है कि इस अनूठी पहल के माध्यम से हमारा आउटलेट सिलीगुड़ी के ग्राहकों के लिए एक अच्छा अनुभव साबित होगा.संवाददाता सम्मेलन में वैभव खन्ना तथा कुणाल कुमार साहा भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel