दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोरचा के विद्यार्थी संगठन, गोजविमो ने छात्रा विवेचना दर्नाल की कथित आत्महत्या के मामले में जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले सिलीगुड़ी के पास स्थित उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के सामने एक लॉज से सिंहमारी, दार्जिलिंग निवासी विवेचना दर्नाल का शव पुलिस ने बरामद किया था.
विवेचना कानून के तीसरे वर्ष की छात्रा थी. गोजविमो के केन्द्रीय उपाध्यक्ष भाष्कर राई ने कल शनिवार को दार्जिलिंग के सदर थाना से जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की है. इसी तरह से कर्सियांग, मिरिक और कालिम्पोंग आदि क्षेत्र के थानों को भी जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन दिया गया.
