10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा के मशहूर नवाबगंज बैगन को नहीं मिल रहे खरीदार

मालदा. इस बार मालदा के मशहूर नवाबगंज बैगन का जबरदस्त उत्पादन हुआ है. लेकिन नोटबंदी की वजह से इसे उपजानेवाले किसान बेहाल हैं. राज्य में केवल मालदा जिले की कुछ ग्राम पंचायतों में ही नवाबगंज बैगन का उत्पादन होता है. अभी पेड़ बैगन से लदे हैं, लेकिन इन्हें खरीदनेवाले थोक व्यवसायी नहीं दिख रहे हैं. […]

मालदा. इस बार मालदा के मशहूर नवाबगंज बैगन का जबरदस्त उत्पादन हुआ है. लेकिन नोटबंदी की वजह से इसे उपजानेवाले किसान बेहाल हैं. राज्य में केवल मालदा जिले की कुछ ग्राम पंचायतों में ही नवाबगंज बैगन का उत्पादन होता है. अभी पेड़ बैगन से लदे हैं, लेकिन इन्हें खरीदनेवाले थोक व्यवसायी नहीं दिख रहे हैं. बैगन किसानों का दावा है कि नोटबंदी की वजह से ऐसा हो रहा है. उनका कहना है कि जिले के बाहर यह बैगन जाता था. नवाबगंज का बैगन स्वाद और गुण में भरपूर है.

फरवरी के महीने में यह बाजार में आता है. दूसरे जिलों और पड़ोसी राज्यों के थोक व्यापारी भी यह बैगन खरीदने आते हैं. लेकिन नकदी के अभाव में बैगन किसानों का भट्ठा बैठ गया है. बागवानी विभाग के जिला उप-निदेशक राहुल चक्रवर्ती ने बताया कि जिले में नवाबगंज नामक एक जगह है जहां के नाम यह बैगन मशहूर है. लेकिन अभी यह बैगन मालदा जिले की करीब 169 हेक्टेयर जमीन पर उगाया जा रहा है.

जिले के ओल्ड मालदा ब्लॉक की महिषबाथानी ग्राम पंचायत के डांगापाड़ा, नवाबगंज, सांजाइल, गाजोल ब्लॉक की पांडुआ और बेरगाछी ग्राम पंचायतों के कुतुबपुर, दिघोलकियारी और चंद्राइल, रतुआ-1 ब्लॉक की महाराजपुर ग्राम पंचायत के राजापुर गांव में इसकी मुख्य रूप से खेती होती है. सफेद और हरे रंग के इस बैगन का आकार काफी बड़ा होता है. एक बैगन का वजन तीन पाव से लेकर दो किलो तक होता है. एक पेड़ में सात लेकर दस तक बैगन फलते हैं. इस बार जिले में करीब 4800 मीट्रिक टन नवाबगंज बैगन का उत्पादन हुआ है, लेकिन खरीदार नहीं मिल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें