दार्जिलिंग. शहीद अनुकेत गुरूंग का पार्थिव शरीर दार्जिलिंग के लोअर राजबाड़ी स्थित उनके घर पहुंच गया है. 1/4 जीआर में कार्यरत अनुकेत गुरूंग लेह के सीमावर्ती क्षेत्र सियाचिन में तैनात थे. वह देश की सुरक्षा करते हुए रविवार को शहीद हो गये. बुधवार को शहीद अनुकेत गुरूंग का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय ध्वज में लपेटकर बागडोगरा हवाई अड्डे पर लाया गया.
गुरुवार की सुबह दार्जिलिंग के लोअर राजबाड़ी स्थित घर पर अनुकेत गुरूंग का शव लाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों की अपार भीड़ रही. शहीद अनुकेत गुरूंग की मां रेणुका गुरूंग ने बताया कि अनुकेत के शहीद होने की खबर मुझे मंगलवार को मिली.
गुरुवार की सुबह उनके सैनिक मित्र उनका पार्थिक शव घर लाये. मां ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि अनुकेत जल्द ही छुट्टी पर घर आने वाला था और अपनी बहन के लिए कंप्यूटर खरीदने वाला था. शहीद सैनिक की अंतिम यात्रा शुक्रवार को निकाली जायेगी.