आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि मालदा शहर के प्रवेश द्वार पर स्थित रवींद्रभवन इलाके से लेकर ओल्ड मालदा के नारायणपुर इलाके तक एनएच के किनारे होटल, ढाबा मिलाकर शराब की 15 दुकानें हैं. इसके अलावा ओल्ड मालदा शहर में शराब की सात दुकानें हैं. एनएच किनारे की दुकानें तो बंद होंगी ही, इनमें से ओल्ड मालदा शहर की भी 4 दुकानें बंद करनी पड़ेंगी.
इंगलिशबाजार शहर के रवींद्र एवेन्यू, रथबाड़ी, नेताजी सुभाष रोड, अतुल मार्केट रोड, रवींद्रभवन रोड, स्टेशन रोड, झलझलिया रोड, फव्वारा मोड़, बागबाड़ी आदि इलाकों में कुल 25 दुकानें हैं, जो बंद हो जायेंगी. क्योंकि ये दुकानें राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन सड़कों के किनारे हैं. हालांकि इनका रखरखाव इंगलिशबाजार नगरपालिका करती है.
इधर जिला आबकारी सूत्रो ने बताया कि मालदा जिले में देसी-विदेशी शराब की दुकानों की संख्या 103 है. केवल देसी शराब की दुकानों से राज्य सरकार को हर महीने 5 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है. मालदा जिले में देसी शराब के दो कारखाने भी हैं. हालांकि इन कारखानों को लेकर कोई समस्या नहीं है. एक आबकारी अधिकारी ने कहा कि हमें राजस्व वसूली का भी ख्याल रखना होता है. साथ ही खरीदारों की सुविधा को भी देखना होता है. साथ ही हमें सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के प्रति सम्मान भी दिखाना है. अपनी दुकान पर खतरा मंडराते देख छोड़े-बड़े सभी लाइसेंसधारी शराब विक्रेता आबकारी विभाग का चक्कर काट रहे हैं.
इस संबंध में जिला आबकारी अधीक्षक सुप्रभात विश्वास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश हमें मिल चुका है. पूरे मामले को गहराई से देखा जा रहा है. आधिकारिक रूप से हमने अभी किसी शराब व्यवसायी को कुछ नहीं कहा है. लेकिन यह तय है कि आगामी 1 अप्रैल से एनएच और राज्य सड़क के दोनों ओर 500 मीटर के दायरे में शराब की कोई दुकान नहीं रहेगी. इस संबंध में राज्य सरकार हमें जैसा निर्देश देगी हम उसी अनुसार कदम उठायेंगे.