लेकिन उसके बारे में कालियाचक थाने और मोथाबाड़ी चौकी को गुप्त सूत्रों से खबर मिली. इसके बाद सफेरूल को दबोच लिया गया. एसपी ने बताया कि बरामद हथियारों में से 7 एमएम की पिस्तौल काफी ऊंची गुणवत्ता की है. अन्य हथियार भी उन्नत किस्म के हैं. हालांकि जो कारतूस बरामद हुए हैं, वे स्थानीय बने हुए लगते हैं. सफेरूल के श्रीरामपुर स्टैंड पर हथियारों के साथ मौजूद होने का मकसद क्या था, इस बारे में तहकीकात की जा रही है. वह तस्करी के लिए हथियार किसी को देने वाला था या फिर कहीं से हथियार लेकर आ रहा था, इस बारे में पता लगाया जा रहा है.
एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है. विभिन्न थानों की पुलिस जगह-जगह तलाशी अभियान चला रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित होटलों पर भी नजर रखी जा रही है. भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे इलाकों में पुलिस की लगातार गश्त हो रही है. गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन मालदा पुलिस लाइन मैदान में होगा. मैदान में बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, पुलिस, प्रशासन के लोग जुटेंगे. इसे देखते हुए पुलिस लाइन मैदान की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.

