25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री का पहाड़ दौरा खत्म, आज महानगर लौटेंगी ममता

सुकना में करेंगी रात्रि विश्राम कई तृणमूल नेताओं की मिलने की कोशिश नाकाम सिलीगुड़ी. चार दिवसीय पहाड़ दौरा खत्म कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार शाम सिलीगुड़ी पहुंच गयी. वह सिलीगुड़ी के निकट सुकना स्थित बन बंग्लो में रूकी हैं. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बागडोगरा हवाइ अड्डे से वह कोलकाता के लिये […]

सुकना में करेंगी रात्रि विश्राम
कई तृणमूल नेताओं की मिलने की कोशिश नाकाम
सिलीगुड़ी. चार दिवसीय पहाड़ दौरा खत्म कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार शाम सिलीगुड़ी पहुंच गयी. वह सिलीगुड़ी के निकट सुकना स्थित बन बंग्लो में रूकी हैं. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बागडोगरा हवाइ अड्डे से वह कोलकाता के लिये रवाना होंगी. दार्जिलिंग जिला कमिटी में स्थान नहीं मिलने से नाराज नेता काफी कोशिशों के बाद भी तृणमूल सुप्रीमो से नहीं मिल सके हैं. तृणमूल कांग्रेस की दार्जिलिंग जिला कमिटी की घोषणा के बाद पहाड़ दौरे पर पहुंची मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो से मुलाकात करने की जुगत काफी नेता लगा रहे हैं. उनके इस दौरे में अबतक किसी की मुलाकात नहीं हो पायी है.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात जिला पर्यवेक्षक व मंत्री अरूप विश्वास जिला पार्टी कार्यालय में एक बैठक करेंगे. यहां बतां दे कि हाल ही में राज्य के पर्यटन मंत्री व जिलाध्यक्ष गौतम देव ने जिला कमिटी की घोषणा की है. जिले के वरिष्ठ नेताओं को एक कोर कमिटी में रख दिया गया है. पिछले तीन चुनाव में लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी जिले के कुछ नेताओं से काफी नाराज हैं. इसके अतिरिक्त बीते विधानसभा चुनाव में अशोक भट्टाचार्य से मिली मिली करारी के बाद पार्टी उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया ने भी ममता बनर्जी को एक रिपोर्ट दिया था. इन सभी पहलुओं को देखते हुए सुश्री बनर्जी ने कई नेताओं को जिला कमिटी से बाहर रखने का निर्देश जिलाध्यक्ष को दिया था. पार्टी के अंर्तकलह को जगजाहिर करने के बजाय जिलाध्यक्ष गौतम देव ने उन सभी नेताओं को कोर कमिटी में रखकर खुश करने की कोशिश की. दूसरी पार्टियों से हाल में तृणमूल में शामिल कइ नेताओं को जिला कमिटी स्थान दिया गया है. इसी से नाराज कइ तृणमूल नेता ममता बनर्जी से मिलने की फिराक में थे.
पार्टी के अंदरूनी कलह को शांत करने के लिये मंत्री व जिला पर्यवेक्षक अरूप विश्वास मंगलवार की रात जिला तृणमूल कार्यालय में एक बैठक करेगें. इसके अतिरिक्त नवगठित जिला कमिटी की बैठक भी टाल दी गयी है. गौतम देव के मुख्यमंत्री के दौरे में व्यस्त होने की वजह से यह बैठक 25 जनवरी बुधवार को कंचनजंघा स्टेडियम के हॉल में होगी. बुधवार दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर कोलकाता के लिये उड़ान भरने वाले विमान से मुख्यमंत्री रवाना होंगी.
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी के लिए दोपहर बाद हुयीं. वह गत 21 जनवरी को कर्सियांग आयी थीं. 22 जनवरी को कर्सियांग के गोथल्स स्कूल मैदान में उन्होंने उत्तर बंग उत्सव का शुभारंभ किया. उसी दिन शाम को वह दार्जिलिंग आ गयी थीं. 23 जनवरी को दार्जिलिंग के चौरस्ता में आयोजित नेताजी के जन्म जयन्ती समारोह में शामिल हुईं. मंगलवार को दोपहर में वह दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी के पास स्थित सुकना के लिए रवाना हो गयीं.
कोलकाता. उत्तर बंगाल का अपना दौरा पूरा कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को महानगर लौट आयेंगी. मंगलवार शाम तक मुख्यमंत्री दार्जिलिंग में थीं. पहाड़ पर उन्होंने दिन भर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उसके बाद वह सिलिगुड़ी आ गयीं जहां उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताआें के साथ विचार विमर्श किया. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उदघाटन है. कोलकाता एयरपोर्ट पर उतर कर मुख्यमंत्री सीधे मिलन मेला ग्राउंड में होनेवाले पुस्तक मेला के उदघाटन समारोह में पहुंच जायेंगी. दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को मुख्यमंत्री रेड रोड पर होनेवाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगी. उसी दिन शाम को मुख्यमंत्री राज्यपाल द्वारा दी जानेवाली पार्टी में भाग लेंगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शनिवार यानी 21 जनवरी को चार दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंची थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें