10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता हत्याकांड: पुलिस रिमांड में आरोपी ने उगले कई राज

बालुरघाट. तृणमूल नेता प्रतुल बर्मन हत्याकांड में चार और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. इस मामले में पहले से गिरफ्तार प्रसेनजीत मंडल (25) से पूछताछ के बाद चार लोगों का नाम सामने आया है. पुलिस प्रसेनजीत को चार दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, […]

बालुरघाट. तृणमूल नेता प्रतुल बर्मन हत्याकांड में चार और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. इस मामले में पहले से गिरफ्तार प्रसेनजीत मंडल (25) से पूछताछ के बाद चार लोगों का नाम सामने आया है. पुलिस प्रसेनजीत को चार दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रसेनजीत द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चार और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. हालांकि पुलिस सूत्रों ने जांच प्रभावित न हो, इसके लिए इन चारों का नाम बताने से इंकार कर दिया. प्रसेनजीत मंडल की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई थी. बुधवार को पुलिस ने अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर लिया था. रविवार को उसके रिमांड की अवधि खत्म हो रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने बताया है कि बालुरघाट थाना अंतर्गत अमृतखंड के तृणमूल अंचल अध्यक्ष प्रतुल बर्मन की हत्या अवैध संबंध तथा कारोबार में किसी के साथ दुश्मनी की वजह से हुई होगी. जिस एक आरोपी को पकड़ा गया है उससे पूछताछ के बाद कुछ इसी प्रकार के संकेत मिल रहे हैं. श्री बनर्जी ने कहा कि सबसे रहस्यजनक बात यह है कि तृणमूल नेता के शव को उनके घर से काफी दूर भारत-बांग्लादेश सीमा पर बरामद किया गया. सात जनवरी को शिकायत दर्ज होने के बाद ही डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. मृतक की पत्नी, साली तथा परिवार के अन्य सदस्यों से कई बार पूछताछ की गई. इन पूछताछ के बाद मिले तथ्यों के आधार पर 10 तारीख को बालुरघाट के दोल्ला इलाके में रहने वाले प्रसेनजीत मंडल को पकड़ा गया है.

उसकी पत्नी से भी पूछताछ की गई है. उन्होंने कहा कि प्रसेनजीत एक शातिर अपराधी है. वह लोगों से रंगदारी वसूलने का भी काम करता है. उसके घर से तीन बाइक तथा एक स्कूटी बरामद की गई है. इन चारों गाड़ियों के कागजात नहीं हैं. परिवार के लोग कोई भी कागजात पुलिस नहीं दिखा पाये. इससे साफ जाहिर है कि यह सभी गाड़ी चोरी के हैं. प्रसेनजीत से पूछताछ के बाद ही मृतक तृणमूल नेता के मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है. मोटरसाइकिल के डिक्की से ब्लूबुक तथा मृतक का लाइसेंस भी बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि इस समय पुलिस दो महिलाओं सहित चार और लोगों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि शीघ्र ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो जायेगी और इस हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें