सहायक सचिव इरफान अली ने बताया कि छह दिवसीय कैंप के दौरान बच्चों के ठहरने व खानपाने की उचित व्यवस्था की जायेगी. बच्चों को किसी तरह की तकलीफ न हो इसका भी ख्याल रखा जायेगा. बच्चों के सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम रहेगा. बच्चों के देखरेख के लिए कई अनुभवी शिशु विशेषज्ञ, प्रशिक्षित गाइडो व चिकित्सकों की टीम भी साथ रहेगी. कैंप के सफल आयोजन हेतु संगठन के सभी सदस्य अभी से ही जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
Advertisement
नैस का 16वां एडवेंचर कम नेचर स्टडी कैंप 26 से
सिलीगुड़ी: उदलाबाड़ी नैचर एंड एडवेंचर सोसायटी (नैस) का 16वां ‘एडवेंचर कम नैचर स्टडी कैंप’ 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. 31 दिसंबर तक यह कैंप इसबार कालिंपोंग महकमे के नजदीक हिमालय के गोद में बसे लीस नदी के किनारे चुनाभाटी में लगेगा. यह कहना है नैस के अध्यक्ष हैदर अली का. वह शुक्रवार […]
सिलीगुड़ी: उदलाबाड़ी नैचर एंड एडवेंचर सोसायटी (नैस) का 16वां ‘एडवेंचर कम नैचर स्टडी कैंप’ 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. 31 दिसंबर तक यह कैंप इसबार कालिंपोंग महकमे के नजदीक हिमालय के गोद में बसे लीस नदी के किनारे चुनाभाटी में लगेगा. यह कहना है नैस के अध्यक्ष हैदर अली का. वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी के बागराकोट स्थित प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल (पीसीएनबी) के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कैंप का आगाज 26 दिसंबर को मालबाजार के महकमा शासक (एसडीओ) ज्योतिर्मय तांती उदलाबाड़ी स्थित विधानपल्ली प्राइमरी स्कूल कैंपस से करेंगे.
श्री तांती इस मौके पर झंडोत्तोलन करेंगे और मालबाजार स्थित एसएसबी के 46बटालियन के कमांडेंट तपन दास कैंप का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने इसबार के कैंप में डेढ़ सौ से भी अधिक बच्चों के शिरकत करने का दावा किया. उन्होंने बताया कि कैंप में सक्षम बच्चों के अलावा तकरीबन 50 बच्चे ‘दिव्यांग’ और कुछ बच्चे अनाथ आश्रम से भी शिरकत करेंगे. नैस के सचिव नफसर अली ने मीडिया को बताया कि कैंप का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति की हसीन वादियों से रूबरू कराना है. साथ ही चित्रांकन प्रतियोगिता, रॉक क्लाइंबिंग, फायर कैंप, पिकनिक की मौज-मस्ती के बीच बच्चों को प्रकृति की शिक्षा भी दी जायेगी. नैस के कोषाध्यक्ष दिलीप बसाक ने बताया कि कैंप में सक्षम बच्चों के साथ ‘दिव्यांग’ बच्चों को भी शामिल करने की वजह शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे स्वस्थ बच्चों की तरह ही उछल-कूद व मौज-मस्ती समेत हरेक काम कर सकते हैं इसका उन्हें एहसास दिलाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement