लेकिन अब उन दीये का स्थान रंग-बिरंगी चमकीली लाइटों ने ले लिया है. दीपावली के उपलक्ष्य में लोग इन बत्तियों के माध्यम से घर को सजाते है. दीपावली के पहले शहर के सभी घर लाइटों से सजकर तैयार है. लेकिन शाम से पहले उन लाइटों को एकबार जला कर टेस्ट करने की आस में लोगों का दिन बीत गया. सिलीगुड़ी के गुरूंग बस्ती इलाके में एक मकान को टूनी बत्तियों से सजा रहे बिजली मिस्त्री राकेश ने बताया कि आज उसने करीब 12 से 13 मकानों पर बत्तियां लगायी है. किसी का ट्रायल नहीं हुआ है. सुबह से बिजली नहीं है. अब जबतक मकान मालिक बत्तियों को जलता नहीं देखेंगे, रूपया नहीं देंगे. बिजली आते ही उसे फिर से उन घरों का दौरा करना होगा जहां टूनी बत्तियां लगायी है. मालिक को बत्ती जला दिखाकर अपनी मजदूरी लेनी होगी.
Advertisement
सिलीगुड़ी: काली पूजा के दिन भी बिजली की आंख मिचौली
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में कालीपूजा के दिन भी बिजली ने लोगों के साथ आंख मिचौली की. बार-बार बिजली आने और जाने से शहरवासी परेशान रहे.काली पूजा आयोजक कमिटी के लोग भी बौखला रहे थे. दूसरी ओर न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांचवां और निर्णायक एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी विशाखापट्टनम में जारी था.लोगों को मैच देखने में […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में कालीपूजा के दिन भी बिजली ने लोगों के साथ आंख मिचौली की. बार-बार बिजली आने और जाने से शहरवासी परेशान रहे.काली पूजा आयोजक कमिटी के लोग भी बौखला रहे थे. दूसरी ओर न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांचवां और निर्णायक एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी विशाखापट्टनम में जारी था.लोगों को मैच देखने में भी खलल हो रही थी.दीपावली और काली पूजा के इस माहौल में क्रिकेट फैन्स ने भी बिजली विभाग को कोसने में कसर नहीं छोड़ी.
देश के विभिन्न भागों के साथ ही सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाको में भी कालीपूजा का आयोजन बड़े धूम-धाम से किया गया है. आज की रात लाखों रूपये खर्च कर बनाये गये पूजा मंडपो में मां काली की पूजा हो रही है. सुबह से ही पूजा पंडालो में देवी की प्रतिमा लाया जा रहा था. लेकिन बिजली की लुका-छीपी के खेल से आयोजक कमिटियां काफी परेशान थी. शनिवार की सुबह से ही सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाको में बिजली नहीं थी. दिन की तेज धूप की वजह से गरमी भी थोड़ी अधिक थी. बिजली नहीं होने से जितने आम लोग परेशान उससे कहीं अधिक पूजा आयोजक कमिटियां परेशान दिखी. हाकिमपाड़ा में एक पूजा कमिटी के सदस्य ने बताया कि आज ही पूजा है और बिजली खेल रही है. पूजा मंडप सजाने का सभी कार्य समाप्त हो चुका है. बस आखिरी ट्रायल देखना बाकी है. पूजा मंडप को सजाने में लाखों का खर्च किया गया है. पूजा मंडप के आसपास दोनों ओर लाइटिंग की गयी है. यदि बिजली नहीं रहेगी तो सारा खर्च और मेहनत पर पानी फिर जायेगा. इसके अतिरिक्त रविवार को सिलीगुड़ी के साथ पूरे देश में दीपावली का पर्व मनाया जायेगा. दीपावली प्रकाश का पर्व है. पहले तो लोग दीपावली के दिन अपने घर को दीये जलाकर सजाते थे.
क्रिकेट फैन्स भी रहे नाखुश: भारत और न्यूजीलेंड के बीच मैच विशाखापट्टनम में दोपहर के दो बजे से शुरू हुआ. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की. बिजली नहीं होने से सिलीगुड़ी के क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम की बल्लेबाजी का लाइव प्रसारण नहीं देख सके. अपनी दुकान में बैठकर स्मार्ट फोन के जरिए मैच का अपडेट ले रहे राहुल शर्मा ने बताया कि बिजली ना होने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी नहीं देख पाया. अपने मोबाइल पर ही मैच का अपडेट ले रहे हैं.
क्या कहना है बिजली कंपनी का
बिजली वितरण कंपनी के सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा सेक्टर कार्यालय से फोन पर संपर्क किये जाने पर एक कर्मचारी ने बताया कि आज कालीपूजा है, और रविवार को दीपावली. इसलिये सभी ट्रांसफॉरमर को चेक किया जा रहा है, ताकि पूजा के दौरान किसी प्रकार की अनचाही घटना ना हो. इसके अतिरिक्त कइ पूजा पंडालो में बिजली का कार्य पूरा नहीं हुआ है. शाम तक बिजली मुहैया करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement