घायल के पिता धनंजय मंडल ने स्थानीय बदमाश पांचू चौधरी तथा उसके समर्थकों के खिलाफ ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर इलाके के रहने वाले किसान धनंजय मंडल की नाबालिग पुत्री के साथ पांचू चौधरी ने नवमी की रात यानि सोमवार को दुष्कर्म की कोशिश की थी. उस समय उसके चिल्लाने पर भाई मानिक मंडल तथा स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये थे और वह बच गई थी. तब बदमाशों ने नाबालिग के साथ मारपीट की और भाग गये थे. उसके बाद नाबालिग के भाई मानिक मंडल ने दूसरे दिन दशमी को पांचू चौधरी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी. उसके बाद से ही चांचू चौधरी चिढ़ा हुआ था.
मौका मिलते ही उसने मानिक मंडल की हत्या करने की कोशिश की. पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत में नाबालिग के पिता धनंजय मंडल ने कहा है कि नवमी के दिन उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया था. पांचू चौधरी तथा उसके साथी बेटी को उठा ले गये थे और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. इसी मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. उसके बाद से ही वह परिवार वालों को जान से मारने की धमकियां दे रहा था.
वह मुकदमा वापस लेने का दबाव दे रहा था. उन्होंने आगे कहा कि रविवार की रात बड़ा बेटा रात के 11 बजे काम से घर लौट रहा था. तभी पांचू तथा उसके समर्थकों ने हमला बोल दिया. चाकू से उसकी जान लेने की कोशिश की गई. ग्रामीणों के पहुंचने के बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए. पुलिस अधीक्षक अरनब घोष का कहना है कि एक युवक पर हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.