सिलीगुड़ी. चाय बगान मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरूवार को जंक्शन स्थित एक होटल में चाय श्रमिकों को लेकर विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया. मजदूरों के वेतन पर चर्चा हुई. तृणमूल श्रमिक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अलोक चक्रवर्ती ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चाय बगान मजदूरों का औसतन वेतन 95 रूपया है.
वहीं तमिलनांडू में 207 रूपया है. हम चाहते है कि मजदूरों के वेतन में वृद्धि हो. जिस हाथ की चाय की चुस्की से उत्तर बंगाल का नाम है. उसे उगाने वाले का सही मूल्य नहीं मिलता.
इस सम्मेलन में चाय बगान ज्वाइंट तृणमूल संगठन तराई के 42 प्रतिनिधि, उत्तर दिनाजपुर के तीन हजार चाय बगान के प्रतिनिधि, दार्जिलिंग जिला बोटलिफ फैक्ट्री के श्रमिक प्रतिनिधि सहित तृणमूल के कार्यकत्र्ता उपस्थित थे. इस सम्मेलन में तृणमूल टी प्लांटेशन यूनियन के अध्यक्ष ज्वाकिम बाक्छला ने अलोक चक्रवर्ती को कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर सुशोभित किया. अलोक चक्रवर्ती ने कहा कि वेतन का निर्धारण राज्य सरकार करेगी. हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस विषय पर पहले भी बात कर चुके है. श्रम आयोग के साथ लेकर इस पर चर्चा होगी.

