19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी में धारदार हथियार से चाय बागान मैनेजर की हत्या

जलपाईगुड़ी. रात के अंधेरे में एक चाय बागान मैनेजर की हत्या से सनसनी फैल गयी है. घटना जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज के भंडीबाड़ी इलाके की है. इस इलाके में स्थित एक चाय बागान के मैनेजर की हत्या कर बदमाश फरार हो गये. सुबह इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. […]

जलपाईगुड़ी. रात के अंधेरे में एक चाय बागान मैनेजर की हत्या से सनसनी फैल गयी है. घटना जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज के भंडीबाड़ी इलाके की है. इस इलाके में स्थित एक चाय बागान के मैनेजर की हत्या कर बदमाश फरार हो गये. सुबह इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गयी.

राजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया है कि मृतक का नाम गणेश ठाकुर (55) है. भंडीबाड़ी इलाके में 90 एकड़ जमीन पर फैले एक चाय बागान में मैनेजर के पद पर वह तैनात थे. हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है.

मौके पर खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस जांच में जुटी हुई है. पता चला है कि मृतक गणेश ठाकुर का घर बिहार में है. काफी वर्षों से वह इस चाय बागान में मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे. इस हत्याकांड में किसी चाय श्रमिक का हाथ है या नहीं, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है. इस बीच, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात को कई लोगों के चाय बागान में आने के प्रमाण मिले हैं. खिड़की तोड़कर यह लोग मैनेजर के घर में घुसे होंगे और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. हालांकि इस चाय बागान में सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात हैं. सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें