मृतक का नाम दिलीप राय (40) है और वह इसी गांव का रहनेवाला था. पुलिस ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों ने मृतक के घर से तीन किलोमीटर दूर गोबराघाट इलाके में उसका शव फुलहार नदी में किनारे पर देखा. इसके याद इलाके में खलबली मच गयी और पुलिस को इसकी खबर दी गयी. हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
लक्ष्मण मंडल हमारे परिवार को धमका रहा था, उसी ने योजना बनाकर मेरे पति की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि शव के गले पर काला निशान है. इसके अलावा हाथ और पैर भी रस्सी सें बांधा गया था. इससे शक होता है कि दिलीप की दम घोटकर हत्या की गयी और इसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसे नदी में डाल दिया गया. किसी वजह से वे शव को गहरे पानी में नहीं ले जा सके. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी लक्ष्मण मंडल की तलाश हो रही है.

