वन विभाग को इसकी खबर दी गयी. वन विभाग ने बैराज प्रबंधन से अनुरोध किया कि कुछ समय के लिए और पानी न छोड़ा जाये. दल में शामिल तीन बच्चे बह न जायें, इसके लिए मादा और नर हाथियों ने उन्हें दोनों ओर से संभाल रखा था.
Advertisement
तीस्ता बैराज में पानी में फंसे सात हाथी
जलपाईगुड़ी. तीस्ता बैराज के पानी में सात हाथी फंस गये. बुधवार सुबह से लेकर दोपहर तक की लंबी कोशिश के बाद बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोवा रेंज के वनकर्मी हाथी दल को बच्चों के साथ नदी पार करा पाये. सुबह करीब नौ बजे हाथियों का दल बैकुंठपुर जंगल से निकलकर दूसरी तरफ जाने के लिए […]
जलपाईगुड़ी. तीस्ता बैराज के पानी में सात हाथी फंस गये. बुधवार सुबह से लेकर दोपहर तक की लंबी कोशिश के बाद बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोवा रेंज के वनकर्मी हाथी दल को बच्चों के साथ नदी पार करा पाये. सुबह करीब नौ बजे हाथियों का दल बैकुंठपुर जंगल से निकलकर दूसरी तरफ जाने के लिए तीस्ता बैराज में घुसा. हाथी नदी पार कर ही रहे थे कि तभी अचानक तीन हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया. इससे हाथी पानी में फंस गये.
बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बताया कि इसी तरह की घटना में सन 1997 में तीस्ता बैराज के पानी में तीन हाथियों की मौत हो गयी थी. लेकिन इस बार समय रहते बैराज प्रबंधन को सूचित किया गया और सातों हाथियों को निगरानी में रखा गया. एक महावत के जरिये कमांड करके उन्हें एक जगह काफी देर तक खड़ा रखा गया. दोपहर करीब ढाई बजे जब जलस्तर कम हुआ तो हाथी खुद से ही नदी पार करके दूसरी तरफ चले गये. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी तीस्ता बैराज में एक हाथी पानी में घिर गया था. काफी कोशिश के बाद ही उसे बचाया जा सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement