19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-स्खलन से बाधित हुई सिक्किम जाने की सड़क

आपदा. भोटेवीर के पास फिर भूस्खलन, सेवक में पेड़ गिरा किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं प्रशासन की तत्परता से सुबह सड़क की एक लेन हुई चालू सिलीगुड़ी : बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने सिलीगुड़ी से सिक्किम जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 को फिर से बाधित कर दिया. हालांकि प्रशासन, लोक निर्माण विभाग […]

आपदा. भोटेवीर के पास फिर भूस्खलन, सेवक में पेड़ गिरा
किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं
प्रशासन की तत्परता से सुबह सड़क की एक लेन हुई चालू
सिलीगुड़ी : बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने सिलीगुड़ी से सिक्किम जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 को फिर से बाधित कर दिया. हालांकि प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और वन विभाग की तत्परता ने कुछ ही घंटों में वन-वे रास्ता खोल दिया गया. मलबे को हटाने का कार्य जारी है. काम पूरा होने के बाद सड़क की दोनों लेन खुल पायेंगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसी बारिश में पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका बढ़ जाती है. शनिवार देर रात सिलीगुड़ी से सिक्किम जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के भोटेवीर इलाके में भूस्खलन हो गया. इसकी वजह से शनिवार की रात से रविवार की सुबह 9 बजे तक सिलीगुड़ी से सिक्किम के बीच यातायात बाधित हो गया. इसके अलावा इसी मार्ग पर सेवक स्थित काली मंदिर के पास पहाड़ से एक पेड़ सड़क मार्ग पर गिर गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार की सुबह से दार्जिलिंग जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और वन विभाग की तत्परता की वजह से सुबह के 9 बजे तक सेवक के निकट गिरे पेड़ को हटाया गया. और भोटेवीर इलाके में हुए भूस्खलन का मलबा हटाकर मार्ग को वन वे बनाकर यातायात चालू किया गया. दार्जिलिंग जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भोटेवीर के पास मार्ग को वन वे कर यातायात शुरू कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही भोटेवीर में एक बड़ा पत्थर पहाड़ से सड़क पर गिर गया था. यह पत्थर एक कार पर गिरा था. इसमें मंगपू के सिनकोना बागान के एक मैनेजर और उसके चालक की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें