Advertisement
राष्ट्रपति के काफिले की गाड़ी खाई में गिरी, 5 जख्मी
घायल चीफ सिक्यूरिटी लाइजन ऑफिसर ले जाये गये दिल्ली बाकी चार का इलाज सिलीगुड़ी में डीएम ने कहा : सभी घायल होश में सिलीगुड़ी : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियो की एक गाड़ी शुक्रवार को करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गयी. हालांकि गाड़ी को बीच में ही एक पेड़ ने […]
घायल चीफ सिक्यूरिटी लाइजन ऑफिसर ले जाये गये दिल्ली
बाकी चार का इलाज सिलीगुड़ी में
डीएम ने कहा : सभी घायल होश में
सिलीगुड़ी : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियो की एक गाड़ी शुक्रवार को करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गयी. हालांकि गाड़ी को बीच में ही एक पेड़ ने रोक लिया. इस हादसे में राष्ट्रपति के पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं. इनमें से चार को सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जबकि चीफ सिक्यूरिटी लाइजन ऑफिसर एपी सिंह को राष्ट्रपति के साथ दिल्ली ले जाया गया है. एपी सिंह आइपीएस अधिकारी हैं. तीन दिवसीय दौरे के बाद शुक्रवार को राष्ट्रपति दार्जिलिंग से बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए. लेकिन कुछ ही दूरी पर सोनादा के निकट यह दुर्घटना हो गयी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके राष्ट्रपति का हालचाल पूछा.
उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को नेपाली आदिकवि भानुभक्त की जयंती पर दार्जिलिंग में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया था.
कार्यक्रम से एक दिन पहले 12 जुलाई की दोपहर राष्ट्रपति दार्जिलिंग पहुंचे थे. 12 जुलाई को वह दिल्ली से वायु मार्ग से बागडोगरा पहुंचे थे. यहां से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा उन्हें दार्जिलिंग के लेबोंग हेलीपैड पहुंचना था. लेकिन उनके बागडोगरा पहुंचने से पहले दार्जिलिंग में तेज बारिश शुरू हो गयी. हेलीपैड पर काफी कम दृश्यता होने की वजह से आनन-फानन में सुरक्षा इंतजाम कर उन्हें सड़क मार्ग से दार्जिलिंग पहुंचाया गया.
शुक्रवार को वापसी के समय राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला एक साथ दार्जिलिंग स्थित राजभवन से बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ. कुछ ही दूरी पर सोनादा के निकट राष्ट्रपति के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों की एक गाड़ी खाई में गिर गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के काफिले में पहले सुरक्षाकर्मियों की एक गाड़ी, उसके बाद महामहिम की गाड़ी और फिर उसके पीछे सुरक्षाकर्मियों की एक गाड़ी थी.
राष्ट्रपति के पीछेवाली सुरक्षाकर्मी की गाड़ी ही दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इसी गाड़ी के पीछे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला था. आगे की गाड़ी खाई में गिरती देखकर पूरा काफिला घटनास्थल पर ही रुक गया. घटना में शामिल गाड़ी में एसएस सीआइडी दीप शंकर रूद्र, सीएसएलओ एपी सिंह, एसआइ पीयूष भट्टाचार्य, एसआइ एसके विश्वास और सुरक्षा विभाग के गाड़ी चालक गौतम सेन मौजूद थे.
दुर्घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत की और इन पांचों को खाई से निकाला. खाई से निकालने के तुरंत बाद इन पांचों को कर्सियांग महकमा अस्पताल ले जाया गया.
यहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद एसएस सीआइडी दीप शंकर रूद्र, एसआइ पीयूष भट्टाचार्य व एसके विश्वास और चालक गौतम सेन को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. जबकि सीएसएलओ एपी सिंह को राष्ट्रपति के निर्देशानुसार दिल्ली ले जाया गया है. वहीं उनका इलाज होगा. दार्जिलिंग जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि पांचों घायल जरूर हैं, लेकिन अपने पूरे होश में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement