सिलीगुड़ी: विश्व हिंदु परिषद (विहिप) के सिलीगुड़ी जिला इकाई के सह-सचिव राकेश अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा व रामगंज के अलावा पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी हिंदु सुरक्षित नहीं है. बांग्लादेश में महीने भर में डेढ़ सौ से भी अधिक हिंदुओं की निर्मम हत्या की गयी है.
खासकर मंदिरों के पुरोहित बांग्लादेश के दहशतगर्दों के लिए टारगेट बने हुए हैं. श्री अग्रवाल ने यह दावा शुक्रवार को शहर के झंकार मोड़ में इन घटनाओं के मद्देनजर विहिप द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया के सामने किया. इस दौरान वह खाकी वर्दी की ज्यादतियों पर खूब भड़के. विहिप के कार्यकर्ता जैसे ही शहर में रैली निकालने के लिए झंकार मोड़ पर जमा हुए, वैसे ही भारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची सिलीगुड़ी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया. श्री अग्रवाल व प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की इस ज्यादती को लेकर अधिकारियों के साथ काफी नोंक-झोंक भी हुई. श्री अग्रवाल द्वारा रैली के लिए सिलीगुड़ी थाना से मिली अनुमति की चिट्ठी दिखाये जाने के बावजूद पुलिस अधिकारियों पर किसी भी बातों का कोई असर नहीं पड़ा.
यह देख प्रदर्शनकारी और अधिक उत्तेजित हो उठे. झंकार मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही बैठ गये और तकरीबन पौन घंटे के लिए राजमार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश का झंडा भी जलाया. पुलिस करीब 50-60 प्रदर्शनकारियों को एक ही पुलिस वैन में ठुंस कर थाने ले गयी. यह देख प्रदर्शनकारी और भड़क उठे. गुस्साये विहिप कार्यकर्ताओं का हुजुम सिलीगुड़ी थाना पर हल्ला बोल कर दिया और पुलिसिया ज्यादती के विरूद्ध थाना का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों की मात्र एक ही मांग थी कि गिरफ्तार किये गये सभी कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करे, अन्यथा थाना में प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार करें.
400 से भी अधिक प्रदर्शनकारियों का यह रवैया देख पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये. अधिकारियों ने फोन पर पुलिस कमिश्नर व अन्य आलाधिकारियों से सलाह-मशवरा कर गिरफ्तार किये सभी कार्यकर्ताओं को थाने से ही निजी मुचलके पर छोड़ दिया. आज के प्रदर्शन में विहिप के नगर सचिव संजीव गुप्ता, कृष्णनगर के प्रमुख कौशिक राय, सिलीगुड़ी जिला सचिव कमल राय के अलावा आरएसएस, एबीवीपी व संघ के अन्य विंग के कार्यकर्ता भारी तादाद में मौजूद थे.