सिलीगुड़ी. बिन मौसम बारिश ने ही सिलीगुड़ी नगर निगम की पोल खोल दी. शहर व आस-पास के इलाके में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश की वजह से केवल पूरा सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि सिलीगुड़ी कोर्ट और सिलीगुड़ी महकमा शासक (एसडीओ) दफ्तर का कैंपस भी पानी-पानी होने से नहीं बच सका. शहर का निचला इलाका जलमग्न हो गया.
सड़को के साथ-साथ अधिकांश घरों में नाले, ड्रेनों का गंदे पानी में जमा रहने से लोगों को रात काटनी पड़ी. सिलीगुड़ी के ह्रदय स्थल से बहनेवाली महानंदा, तिस्ता, पंचनयी, बालासन आदी नदियां भी उफान पर है. शहर में जलजमाव से दिन भर लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. शहर का जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया.

