नाच-गानों के बीच मना जश्न
सिलीगुड़ी : पैरागॉन हेयर ऐंड ब्यूटी इंस्टीच्यूट ने अपनी स्थापना के एक साल पूरे कर लिये हैं. इस अवसर पर शनिवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया था, जहां इस इंस्टीच्यूट के छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती की और धमाल मचाया. नाच-गाने के बीच जश्न मनाया गया.
इस इंस्टीच्यूट की स्थापना सिलीगुड़ी की अनुरज्या तामांग ने की है. वह इससे पहले थाइलैंड के बैंककॉक में थी. वहां उन्होंने हेयर तथा ब्यूटी बिजनेस में नाम कमाया और सिलीगुड़ी आकर अपने इंस्टीच्यूट की स्थापना की. इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्रीमती तामांग ने कहा कि सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. प्रतियोगिताओं के इस दौर में युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. हेयर तथा ब्यूटी क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर हैं.
इस कारोबार का तेजी से विस्तार हो रहा है. युवाओं के बीच इस कारोबार में दक्षता पैदा करने के लिए उन्होंने इस इंस्टीच्यूट की स्थापना की है. उन्होंने आगे कहा कि पहले हेयर ड्रेसर तथा सैलून में काम करने वालों को सम्मान नहीं मिलता था. अब ऐसी स्थिति नहीं है. इस क्षेत्र में करोड़ों रुपये का कारोबार हो रहा है. पैरागॉन इंस्टीच्यूट के संबंध में उन्होंने कहा कि यहां युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनकी प्रतिभाओं को निखारा जाता है. युवक इस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने खुद का कारोबार भी शुरू कर सकते हैं.