शिविर का शुभारंभ निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो, ट्रेड लाइसेंस विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) कमल अग्रवाल व वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल ने एक समारोह के दौरान संयुक्त रूप से किया. दिन भर चले इस शिविर के सफल आयोजन में निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों अरूणाभ दत्त, विद्याभूषण चक्रवर्ती उर्फ भास्कर, सुभाष हेला, महेश साहनी के साथ-साथ भाजपा की आठ नंबर वार्ड कमेटी के सदस्यों की पूरी टीम बिन्नू अग्रवाल, सुशील मित्तल, मनोज गोयल, संदीप मित्तल, भवेश सरावगी, शशि जैन, अजय चौधरी, मनीष अग्रवाल, हरिकिशन सोनी व सभी कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही. ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण के लिए दिन भर कारोबारियों का तांता लगा रहा. वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल ने बताया कि दिन भर चले शिविर के दौरान कुल 261 आवेदन और कुल 1 लाख 61 हजार 110 लाख रूपये जमा हुए. वार्ड कमेटी के सचिव सीताराम डालमिया ने कहा कि कारोबारियों और वार्ड वासियों को हरेक सुविधा मुहैया करायी जा रही है. श्री डालमिया ने कहा कि अब वार्ड वासियों और कारोबारियों को होल्डिंग टैक्स जमा देने के लिए भी निगम के प्रशासनिक भवन में दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है. प्रत्येक शनिवार को सुबह 10बजे से 11बजे तक वार्ड पार्षद के कार्यालय में ही वार्ड वासी होर्डिंग टैक्स जमा दे सकते हैं.
कारोबारियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए निगम की वाम बोर्ड पूरी तरह गंभीर है. श्री अग्रवाल ने बताया कि नौ जून से पहले शहर में चार अलग-अलग दिन विभिन्न जगहों पर ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण शिविर लगाया जायेगा. दो जून को सेवक रोड स्थित हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन कार्यालय, चार जून को नॉर्थ बंगाल मर्चेंट एसोसिएशन कार्यालय, सात जून को हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति व नौ जून को एसएमए कार्यालय में यह शिविर लगाया जायेगा.