सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड बैठक में जैसे ही उन्होंने यह आरोप लगाया, सनसनी फैल गई. श्री शर्मा ने बैठक के दौरान कहा कि प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने में नगर निगम पूरी तरह से विफल रहा है. हर इलाके में प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग हो रहा है और निगम के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं. इस पर अपनी सफाई देते हुए एमआइसी तथा माकपा पार्षद मुकुल सेनगुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा समय-समय पर अभियान जारी है. इस अभियान के दौरान प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग करने वालों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया. जुर्माने के रूप में 50 हजार रुपये की वसूली हुई है. इसके अलावा कई क्विवंटल प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किये गये हैं. इतना सुनते ही रंजनशील शर्मा ने कहा कि जब्त कैरी बैगों की बाजार में बिक्री हो रही है और उनके पास इस बात के सबूत भी हैं.
रंजनशील शर्मा के इस आरोप के बाद तृणमूल के कई अन्य पार्षदों ने भी बोर्ड बैठक में मोरचा खोल दिया. एमआइसी मुकुल सेनगुप्ता ने माना कि सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही की वजह से इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं. वह इस मामले की जांच करायेंगे. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का भी भरोसा दिलाया.श्री शर्मा ने बैठक में अभियान के दौरान जब्त किये गये प्लास्टिक कैरी बैग की विस्तृत जानकारी मांगी. उन्होंने कहा कि वाम मोरचा बोर्ड पहले यह बताये कि कितने क्विंटल प्लास्टिक जब्त हुए हैं और उनका क्या हुआ. नगर निगम के पास जब्त किये हुए कितने क्विंटल प्लास्टिक कैरी बैग वर्तमान में हैं. उनके इस प्रश्न पर मुकुल सेनगुप्ता ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया.

