इस सड़क हादसे में मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के लिए मिलन मोड़ स्थित लिंकन स्कूल के बस का ड्राइवर जिम्मेदार है. पुलिस ने हादसे में मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं घटना में घायल मोटर साइकिल चालक को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना में शामिल लिंकन स्कूल के बस का नंबर 5813 बताया जा रहा है. मोटर साईकिल का नंबर डब्लूबी 74 एजी 1398 है. हादसे में मरने वाले व्यक्ति का नाम दीपंकर बनिक बताया जा रहा है. मृतक सिलीगुड़ी के देशबंधुपाड़ा का रहने वाला था. जबकि मोटरसाइकिल चालक का नाम उत्तम सिंह बताया जा रहा है. उत्तम सिंह रांगापानी का निवासी है. इस सड़क हादसे के समय बस में स्कूल के विद्यार्थी भी मौजूद थे.