दार्जिलिंग. शहर के चौक बजार स्थित बाटा दुकान के पास दार्जिलिंग नगरपालिका द्वारा बनवायी गयी सीढ़ी गिर गयी है. इस सीढ़ी को बने मुश्किल से छह-सात महीने हुए हैं. आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस सीढ़ी का निर्माण कराया गया था. इससे एनपी रोड की ओर आने-जाने में काफी सुविधा हुई थी.
परंतु मंगलवार की देर साम यह सीढ़ी गिर गयी. इस बारे में दार्जिलिंग नगरपालिका के चेयरमैन अमर सिंह राई ने कहा कि नगरपालिका के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीढ़ी के पास एक भवन बन रहा है. उसके लिए की गयी खुदाई की वजह से सीढ़ी गिरी होगी.

