गंगतोक : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ए के गटानी ने सोमवार को रेनोक प्राइमरी अस्पताल का औचक दौरा किया़ उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की और अस्पताल में भरती मरीजों से भी बातचीत की़ इस दौरान वह पुरूष और महिला वार्डों में भी गए़ इस दौरान उनके साथ अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर डॉ संजना पौडयाल भी थीं. मंत्री ने दवाइयों के स्टॉकी की जांच की और साप-सफाइ का भी जायजा लिया़
उसके बाद उन्होंने डॉक्टरों तथा अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक की़ इस बैठक में डॉ पौडयाल ने इस अस्पताल का दरजा बढ़ाने की मांग की़ उन्होंने कहा कि अस्पताल का दरजा बढ़ने से यहां ढांचागत सुविधाओं का विकास होगा और रोगियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जा सकेगी़ मंत्री ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है़