7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृतकों के परिवारवालों को 10 लाख का मुआवजा

खाई में गिरी गाड़ी, पांच अन्य घायल सभी इवीएम मशीन सही सलामत सिलीगुड़ी : चुनाव कराकर लौटने के क्रम में गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जिन दो चुनाव कर्मचारियों की मौत हो गई थी, उनके परिवार वालों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. यह घोषणा चुनाव आयोग ने की है. जिला चुनाव […]

खाई में गिरी गाड़ी, पांच अन्य घायल
सभी इवीएम मशीन सही सलामत
सिलीगुड़ी : चुनाव कराकर लौटने के क्रम में गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जिन दो चुनाव कर्मचारियों की मौत हो गई थी, उनके परिवार वालों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. यह घोषणा चुनाव आयोग ने की है. जिला चुनाव अधिकारी तथा डीएम अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि इस दुर्घटना में मारे गये विष्णु रावत तथा सीआरपीएफ जवान एनसी प्रधान के परिवार वालों को चुनाव आयोग की ओर से मुआवजा दिया जायेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुल बाजार थाना अंतर्गत मतदान केन्द्र 23/27 से मतदान संपन्न कराकर लौट रहे चुनाव कर्मियों की गाड़ी रेलिंग के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह गाड़ी कई फीट नीचे खाई में गिर गई. गाड़ी में चालक सहित कुल सात लोग सवार थे. इसमें सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों को गंभीर हालत में दार्जिलिंग के सदर अस्पताल में लाया गया, जहां सीआरपीएफ जवान एनसी प्रधान की मौत हो गई.
वह 171 सीआरपीएफ बटालियन में कार्यरत थे. जबकि सेकेंड पोलिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत 40 वर्षीय विष्णु प्रधान की सोमवार को मौत हो गई. वह मिरिक के सेंट्रल बैंक में काम करते थे. उनका घर मिरिक के ही सोरेनी चाय बागान में बताया गया है. इस बीच, गाड़ी के चालक सुनील वर्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया है. दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अमित पी जवालगी ने बताया है कि सभी घायलों की चिकित्सा बेहतर तरीके से करायी जा रही है. वह तथा दार्जिलिंग के डीएम अनुराग श्रीवास्तव आज घायलों से मिलने भी गये. सभी घायलों की चिकित्सा कैशलेस करने का आदेश उन्होंने दिया है.
इस बीच, जिला प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सभी इवीएम मशीनों को बरामद कर लिया गया है. इस इवीएम मशीन में मतदान के रिकार्ड दर्ज हैं. जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि इवीएम मशीनों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी मशीन को बरामद कर स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मतदान संपन्न कराने के बाद आरपीएफ के दो जवान तथा मतदान कर्मचारी दार्जिलिंग के डीसीआरसी लौट रहे थे. विजनबाड़ी से तीन किलोमीटर दूर एनएस गोलाई के निकट रात के करीब आठ बजे के आसपास यह दुर्घटना घटी. चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया. भारी बारिश की वजह से बचाव एवं राहत कार्य प्रभावित हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
घायलों से उम्मीदवारों ने भी की मुलाकात
इस दुर्घटना में घायल चार चुनावकर्मी अस्पताल में भरती हैं. इनमें सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल है. इस जवान का नाम मनिक तेगु (23) है और वह असम का रहने वाला है.
जबकि लाटपंचर हाईस्कूल के शिक्षक एवं सेक्टर ऑफिसर बुद्धिमान तामांग, कर्सियांग के रहने वाले पोलिंग ऑफिसर प्रमोध भाखर तथा गाड़ी के खलासी अभिषेक गुरूंग की भी यहीं चिकित्सा चल रही है. दार्जिलिंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही तृणमूल उम्मीदवार शारदा राई सुब्बा, गोजमुमो उम्मीदवार अमर सिंह राई ने घायलों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल पूछा. गाड़ी 200 फीट नीचे खायी में गिरी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel