सिलीगुड़ी़ : सिलीगुड़ी सहित पूरे दार्जिलंग जिले में 17 अप्रैल को मतदान होना है़ इसको देखते हुए जिला चुनाव आयोग द्वारा अंतिम तैयारी जारी है़ चुनाव शांतिपूर्ण और निश्पक्ष रूप से संपन्न हो सके इसके लिए सभी इंतजाम किये जा रहे हैं.
इसबीच,जिला चुनाव कार्यालय ने छह विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं की अंतिम संख्या जारी कर दी है़ 17 तारीख को जिले कालिम्पोंग,कर्सियांग,दार्जिलिंग,माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी,सिलीगुड़ी और फांसीदेवा सीट पर मतदान होना है़ जिला चुनाव कार्यालय द्वारा जो सूची जारी की गयी है,उसके अनुसार जिले भर में कुल 19 हजार 703 सैनिक मतदाता हैं जो पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान कर सकते हैं. मतदाताओं की संख्या संबंधित अंतिम सूची 29 मार्च को तैयार की गयी है़ इस सूची को जारी करते हुए जिला चुनाव अधिकारी तथा दार्जिलिंग के डीएम अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि कुल तेरह लाख 1800 मतदाता हैं.
इसमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 55 हजार पांच सौ आठ तथा महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 46 हजार आठ सौ है़ जिले में तीन किन्नर मतदाता भी हैं. फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र में दो किन्नर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है,जबकि एक किन्नर मतदाता दार्जिलिंग में है़ चुनाव कार्यालय ने बुधवार को जो आंकड़ा जारी किया है,उसके अनुसार सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता दो लाख 8 हजार 445 है़ इसमें पुरूष मतदाता 1 लाख सात हजार 176 और महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख एक हजार 269 है़ जहां तक सैनिक मतदाताओं का सवाल है तो सबसे अधिक सैनिक मतदाता दार्जिलिंग में है़ यहां सैनिक मतदाताओं की संख्या 8637 है़ पांच हजार 673 सैनिक मतदाताओं के साथ कर्सियांग दूसरे नंबर है़
तीसरा स्थान कालिम्पोंग का है़ यहां 2532 सैनिक मतदाता हैं. सैनिक मतदाता के मामले में सिलीगुड़ी और फांसीदेवा जिले में अंतिम स्थान पर है़ सिलीगुड़ी में जहां 274 सैनिक मतदाता हैं वहीं फांसीदेवा में सैनिक मतदाताओं की संख्या मात्र 256 है़ इसबीच,चुनाव अधिकारी ने बताया है कि 6 विधानसभा केंद्रों में 1633 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं.