इंगलिश बाजार विधानसभा सीट से कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं. इस सीट से तृणमूल के कृष्णेंदु चौधरी, माकपा-कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार निहार घोष, भाजपा से सुमन बनर्जी, बहुजन समाजवादी पार्टी के नीतीश कुमार मंडल, समाजवादी पार्टी के श्याम सुन्दर शर्मा, हिन्दुस्तान क्रांतिकारी पार्टी के साधन चटर्जी व और एक निर्दलीय उम्मीदवार निहार घोष चुनाव मैदान में हैं.
वाम व कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार निहार घोष इतने दिनों से साइकिल चिन्ह को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे थे. इनकी इच्छा थी कि चुनाव चिन्ह साइकिल ही मिले. वर्ष 2005,2010 एवं 2015 में वह माकपा के समर्थन से साइकिल चिन्ह पर निर्दलीय वार्ड पार्षद बनते आये हैं. विधानसभा चुनाव वे पहली बार लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग की ओर से टॉर्च चिन्ह मिलने पर भी वह खुश हैं उन्होंने कहा कि अच्छा ही हुआ,टॉर्च का प्रकाश वह लोगों को दिखायेंगे. जिले में 12 विधानसभा केंद्रो में कुल उम्मीदवारों की संख्या 97 है. मालदा के सभी सीटों के मुकाबले चांचल विधानसभा सीट पर सबसे कम मात्र 5 उम्मीदवार मैदान में हैं.