दार्जिलिंग. दार्जिलिंग और कर्सियांग विधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार 24 मार्च को अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे़ यह जानकारी हिल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजेन मुखिया ने दी है़ उन्होंने कहा कि पार्टी हाइ कमान ने दार्जिलिंग विधानसभा सीट से शारदा राइ सुब्बा को उम्मीदवार बनाया है.
उसी तरह से कर्सियांग विधानसभा सीट से शांता छेत्री को पार्टी ने टिकट दिया है़ दोनों ही उम्मीदवार 24 मार्च को अपने-अपने क्षेत्र में नामांकन दाखिल करेंगी़.
श्री मुखिया ने यह भी कहा कि उस दिन नामांकन दाखिल करने के बाद शहर में रैली निकाली जायेगी़ उन्होंने आगे कहा कि 1 अप्रैल को पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी चुनाव प्रचार के लिये दार्जिलिंग आयेंगे़ वह दार्जिलिंग के चौक बाजार में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे़

