सिलीगुड़ी: कुचीना ने आज विभिन्न रेंज के किचेन उत्पाद लांच किया. लांचिंग के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कंपनी के निदेशक नमित बाजोरिया ने कहा कि कंपनी ने किचेन उत्पाद के रेंज में नया इतिहास लिखा है. ग्राहकों को किचेन के समग्र उत्पाद उपलब्ध कराये गये हैं.
उत्पादों के निर्माण में बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ताकि रसोई में काम करनेवाले किसी तरह के प्रदूषण जनित रोग के शिकार न हो.
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि ग्राहक उनके उत्पादों को पसंद कर रहे हैं. इसलिए कंपनी सदा ही नयी तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतरीन उत्पाद ग्राहकों के लिए लाती है. किचेन उत्पाद में कंपनी आज अग्रणी भूमिका निभा रही है. नयी पीढ़ी के किचेन चिमनी, वाटर प्यूरीफायर, ओजोन फुड गार्ड सहित अन्य उत्पाद लाया गया है. ये उत्पाद ग्राहकों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा.