सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव से पहले बदमाशों व वारंटियों की तलाश में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस जुट गयी है. पुलिस का मकसद शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना है. यह कहना है डिप्टी पुलिस आयुक्त (डीसीपी, ट्रॉफिक) श्याम सिंह का. वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के ओल्ड माटीगाड़ा रोड स्थित तराई इंडियन प्लांटर्स एसोसिएशन (टिपा) के कार्यालय में आयोजित एक सर्वदलीय बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक से पहले चुनाव के मद्देनजर श्री सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी, वेस्ट) राज करण, माटीगाड़ा थाना के इंस्पेक्टर दीपांजन दास के नेतृत्व में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल सीआइएसएफ के जवानों की एक टुकड़ी ने माटीगाड़ा इलाके में रूट मार्च किया. बाद में टिपा कार्यालय में सर्वदलीय बैठक की गयी. श्री सिंह ने सभी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं से बदमाशों को चिह्नित कराने एवं किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर पुलिस को हाथोंहाथ सूचित करने व सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की तालिका भी बनायी जा रही है.
जिसे चुनाव से ठीक पहले आधिकारिक रूप से सार्वजनिक कर दिया जायेगा. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की समस्याओं को भी सुना. माकपा के माटीगाड़ा प्रखंड लोकल कमेटी के सचिव निमाई चक्रवर्ती ने पंचायत चुनावों के दौरान इस थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में असामाजिक तत्त्वों द्वारा की गयी गड़बड़ी और मतदाताओं को आतंकित करने की कोशिश करने की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बीते चुनाव में माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के खोलाईबख्तरी, बेलडांगी, पालपाड़ा, सिमुलतला, रेलगेट, भांगापुल, रानानगर, केलाबागान, चौरंगी मोड़ नामक स्थानों की सूची भी पुलिस अधिकारियों को सौंपी और यहां विशेष नजरदारी रखने की गुजारिश की.
डीवाइएफआइ के माटीगाड़ा लोकल कमेटी के सचिव विजन साहा ने पुलिस के आलाधिकारियों से चुनाव के दौरान सभी मतदाता बगैर डर-भय के मतदान कर सकें,इसके लिए कड़ी सुरक्षा बहाल करने की मांग की़ एसीपी, वेस्ट राज करण ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव निष्पक्ष एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया. साथ ही इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी पूरा सहयोग करने के लिए कहा. श्री करण ने बताया कि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सिलीगुड़ी, माटीगाड़ा, बागडोगरा, प्रधाननगर व भक्तिनगर थाना क्षेत्रों में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.