7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव विश्लेषण . पिछली बार मामूली अंतर से बाजी मार गये थे सुनील तिरकी

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा विधानसभा सीट पर इस बार सभी राजनीति दलों के खास रूप से निगाहें टिकी हुई हैं. वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुनील तिरकी मामूली अंतर से बाजी मार गये थे. उस बार वह तृणमूल कांग्रेस तथा कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार थे. अबकी बार समीकरण बदला हुआ है. […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा विधानसभा सीट पर इस बार सभी राजनीति दलों के खास रूप से निगाहें टिकी हुई हैं. वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुनील तिरकी मामूली अंतर से बाजी मार गये थे. उस बार वह तृणमूल कांग्रेस तथा कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार थे. अबकी बार समीकरण बदला हुआ है. तृणमूल अकेले चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस और माकपा के बीच गठबंधन होने की संभावना है. सबसे मजेदार बात यह है कि कुछ महीने पहले संपन्न सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव में फांसीदेवा इलाके में वाम मोरचा को भारी सफलता मिली थी.

ग्राम पंचायतों तथा पंचायतों में जीत हासिल कर वाम मोरचा ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद पर कब्जा कर लिया है. अब देखना है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होने की स्थिति में माकपा इस सीट पर अपना दावा करती है या नहीं. फांसीदेवा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यह सीट दार्जिलिंग लोकसभा केन्द्र के अधीन है. पिछले लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया अधिकांश मतदान केन्द्रों पर बढ़त बनाने में सफल रहे थे. वर्ष 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुनील चन्द्र तिरकी ने वाम मोरचा उम्मीदवार माकपा के छोटन किस्कू को 2237 वोट से हरा दिया था. सुनील चन्द्र तिरकी 43.19 प्रतिशत यानि कुल 61 हजार 388 वोट पाने में सफल रहे थे, जबकि छोटन किस्कू 41.61 प्रतिशत यानि 59 हजार 151 वोट पाने में सफल रहे.


लोकसभा चुनाव में भले ही भाजपा के एसएस अलुवालिया ने इस इलाके में बढ़त हासिल की हो, लेकिन वास्तविकता यह है कि भाजपा का यहां कोई खास अस्तित्व नहीं है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव में भी भाजपा को कोई खास सफलता नहीं मिली थी. वर्ष 2011 के चुनाव की बात करें, तो भाजपा के दिला सैबो मात्र 4 प्रतिशत वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी. वह मात्र 5 हजार 734 वोट ही हासिल कर सके थे.

उनसे अधिक राष्ट्रीय देशराज पार्टी के जुनस करकेट्टा ने 7 हजार 536 वोट प्राप्त किया था. तब कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे. केपीपी की ओर से हिलेरियस एक्का चुनाव लड़े थे और 2.89 प्रतिशत के हिसाब से 4 हजार 114 वोट ही पा सके थे. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार सुधीर तिरकी 1896, भाकपा-माले के राम गणेश बराइक 1286 तथा एसयूसीआईसी के भोला तिरकी 1028 वोट पाने में सफल रहे थे. फांसीदेवा विधानसभा केन्द्र का गठन ग्रामीण इलाकों को लेकर किया गया है.

फांसीदेवा तथा खोरीबाड़ी का इलाका इस विधानसभा केन्द्र में शामिल है. 2011 से पहले इस सीट पर माकपा का कब्जा था. 2011 में हारे वाम मोरचा उम्मीदवार छोटन किस्कू वर्ष 2006 में यहां से चुनाव जीते थे. उससे पहले 2001 में माकपा के प्रकाश मिंज 2001 एवं 1996 में माकपा के प्रकाश मिंज यहां से चुनाव जीतने में सफल रहे. 1991 में इस सीट पर कांग्रेस के ईश्वरचन्द्र तिरकी का कब्जा था. इससे पहले भी ईश्वर तिरकी यहां से कई बार विधायक रह चुके थे.

वर्ष 2011 का चुनाव परिणाम
सुनील चन्द्र तिरकी कांग्रेस 61388 वोट
छोटन किस्कू वाम मोरचा 59151 वोट
जूनस करकेट्टा आरडीपी- 536 वोट
दिला सैबो- भाजपा 5734 वोट
हिलेरियस एक्का- केपीपी 4114 वोट
सुधीर तिरकी निर्दलीय 1896 वोट
राम गणेश बराइक भाकपा-माले 1286 वोट
भोला तिरकी एसयूसीआईसी 1028 वोट
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel