Advertisement
अब डॉक्टर करेंगे राज्य सरकार के कार्यों का प्रचार
जलपाईगुड़ी : विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस डॉक्टरों से चुनाव प्रचार करवाना चाहती है. डॉक्टर विभिन्न इलाकों में जाकर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों का बखान करेंगे. उत्तर बंगाल के सात जिलों को लेकर गठित डॉक्टरों के संगठन प्रोग्रेसिव डॉक्टर्स एसोसिएशन का रविवार को यहां […]
जलपाईगुड़ी : विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस डॉक्टरों से चुनाव प्रचार करवाना चाहती है. डॉक्टर विभिन्न इलाकों में जाकर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों का बखान करेंगे. उत्तर बंगाल के सात जिलों को लेकर गठित डॉक्टरों के संगठन प्रोग्रेसिव डॉक्टर्स एसोसिएशन का रविवार को यहां एक कन्वेंशन का आयोजन किया गया है.
इस कन्वेंशन में 450 से अधिक डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. संगठन के उत्तर बंगाल के कॉर्डिनेटर डॉ सुशांत राय ने बताया है कि इस कन्वेंशन में संगठन के राज्य अध्यक्ष डॉ निर्मल मांझी भी शामिल होंगे. आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने जो योजनाएं तैयार की हैं, इसकी जानकारी आम लोगों को दी जायेगी.
डॉक्टरों के माध्यम से आम लोग राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी हासिल कर सकेंगे. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर पहली बार उत्तर बंगाल में तृणमूल समर्थित प्रोग्रेसिव डॉक्टर एसोसिएशन की बैठक हो रही है. डॉ सुशांत राय ने कहा कि इस कन्वेंशन का आगामी विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. आम लोगों को सरकारी चिकित्सा सेवा की जानकारी होना जरूरी है. इसी को ध्यान में रखकर इस कन्वेंशन का आयोजन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement