माकपा केंद्रीय कमेटी की बैठक में बंगाल के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा, विमान बोस, मोहम्मद सलीम, गौतम देव के साथ-साथ सीताराम येचुरी ने भी कांग्रेस के साथ गंठबंधन का समर्थन किया है, जबकि केरल के माकपा नेताओं का कहना है कि इससे पार्टी की स्थिति और कमजोर होगी. गौरतलब है कि राज्य में वाम मोरचा राज्य कमेटी के बाद माकपा राज्य कमेटी द्वारा भी प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से संभावित गंठबंधन के मसले पर चर्चा के लिए सहमति जतायी जा चुकी है.
सूत्रों के अनुसार, माकपा केंद्रीय कमेटी की बैठक में बंगाल की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और कांग्रेस से संभावित गंठबंधन पर चर्चा के बाद महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है. इस वर्ष बंगाल के साथ ही केरल में भी विधानसभा चुनाव होनेवाला है और वहां कांग्रेस व माकपा के बीच सीधी टक्कर है.

