इसके साथ ही उन्होंने गोदाला किरण कुमार के नौकरी पर पुनर्बहाली करने की भी मांग की. सुनवाई के बाद जज देवांजन घोष ने इस मुकदमे की सुनवाई अगली तिथि तक टाल दी. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए गोदाला किरण कुमार के वकील अत्री देव शर्मा ने कहा कि सीआईडी जांच की गति धीमी है. सीआईडी ने मामले की जांच में अब तक कोई प्रगति नहीं की है.
इसके अलावा गोदाला किरण कुमार के निलंबन की तिथि भी खत्म हो चुकी है. आज एसजेडीए घोटाले के कुल आठ मामलों में श्री कुमार अदालत में पेश हुए थे. श्री शर्मा ने आगे कहा कि इस मामले में गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने गोदाला किरण कुमार को 14 जनवरी तक के लिए निलंबित कर दिया था. यह निलंबन की तिथि खत्म हो गई है. उसके बाद ही उनकी पुनर्बहाली नहीं की गई है. इस मामले में अदालत से आवश्यक कार्रवाई की भी गुहार लगायी गयी है. उल्लेखनीय है कि आईएस अधिकारी गोदाला किरण कुमार एसजेडीए घोटाले में मुख्य आरोपी हैं. पिछले साल सीआईडी ने उनकी गिरफ्तारी की थी. वह कई महीनों तक जेल में भी रह चुके हैं.