श्री चौधरी ने कहा कि मजदूरों की समस्या दूर करने का अनुरोध एसडीओ से किया गया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्माण मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा परियोजना में शामिल करने की भी मांग की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि श्रम कार्यालय की ओर से भी मजदूरों की कोइ मदद नहीं की जा रही है़ उन्होंने इस मौके पर रात्य की वर्तमान तृणमूल सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि राज्य में आतंक है़ उस आतंक से समाज को मुक्त करना होगा.
इसके साथ ही उन्होंने सिलीगुड़ी -जलपाइगुड़ी विकास प्राधिकरण में हुये घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. इतना ही नहीं उन्होंने सारधा चिटफंड के साथ जुड़े नेता व मंत्रियों को अविलंब गिरफ्तार करने व सजा देने की मांग की. ज्ञापन में सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मचारियों की नियुक्ति करने की भी मांग की गयी है.

